बेंगलुरू में UPITS 2025 का तीसरा मेगा रोड शो: दक्षिण भारत में दिखेगा यूपी का कारोबारी विजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ (17/07/2025): दिल्ली और हैदराबाद के बाद अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (Uttar Pradesh International Trade Show 2025) का तीसरा मेगा रोड शो 18 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन कर्नाटक स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा, जिसका मकसद दक्षिण भारत के टेक्नोलॉजी हब में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं, नीतिगत स्पष्टता और निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित करना है।

इससे पहले नई दिल्ली और हैदराबाद में आयोजित रोड शोज को निवेशकों, विदेशी प्रतिनिधियों और स्टार्टअप्स से जबरदस्त उत्साह मिला था। अब बेंगलुरू में होने वाला यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश को ग्लोबल ट्रेड और इनोवेशन का केंद्र बनाने की योगी सरकार की रणनीति का एक अहम हिस्सा होगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग, हैंडलूम व टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान (UP Cabinet Minister Rakesh Sachan) करेंगे, जबकि ‘टीम योगी’ के प्रतिनिधि यूपी की कारोबारी नीतियों, अधोसंरचना विकास, और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हुए बदलावों को साझा करेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिक, दूतावास अधिकारी, उद्योग संगठन, तकनीकी स्टार्टअप्स, अंतरराष्ट्रीय खरीदार और MSMEs भाग लेंगे। खासतौर पर बेंगलुरू के हाईटेक माहौल में यूपी की प्रमुख योजनाओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्सटाइल, एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज, फूड प्रोसेसिंग और ओडीओपी (ODOP) की शक्ति को प्रस्तुत किया जाएगा।

यह रोड शो उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में निर्णायक कदम माना जा रहा है। ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ODOP) योजना के जरिए हर जिले की विशिष्ट पहचान को नया बाजार मिल रहा है और यूपी “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” मॉडल को मजबूती दे रहा है।

बेंगलुरू के बाद यह रोड शो मुंबई में 25 जुलाई और अहमदाबाद में 30 जुलाई को आयोजित होगा। इन सभी आयोजनों का लक्ष्य 25 से 29 सितंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा में होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के लिए वैश्विक उद्योग जगत और व्यापार समुदाय को आमंत्रित करना और भागीदारी सुनिश्चित कराना है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।