NOIDA Authority के सुपरवाइजर हरीश बरमन की इलाज के दौरान मौत, कार चालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/07/2025): दनकौर (Dankaur) कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सुपरवाइजर (Supervisor) हरीश बरमन की जान ले ली। यह हादसा अजनारा गोलचक्कर के पास उस वक्त हुआ जब हरीश बरमन बाइक से किसी सरकारी कार्य (Government Work) के सिलसिले में दनकौर आए थे। तभी एक तेज़ रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि हरीश बरमन सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर रुककर घायल हरीश को दनकौर कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए तुरंत ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। तमाम कोशिशों के बावजूद मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बुधवार को मृतक की पत्नी प्रिया बरमन ने दनकौर कोतवाली में अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की जांच के बाद कार का नंबर ट्रेस (Trace) कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरीश बरमन नोएडा अथॉरिटी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत थे और मूल रूप से बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के निवासी थे। हादसे की खबर के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। प्रिया बरमन ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को न्याय मिले। यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के पालन पर सवाल खड़े कर गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अजनारा गोलचक्कर के पास पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।