“नेकी का डब्बा फाउंडेशन” जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर: ‘ नेकी का दोना – पत्तल’ मुहिम के तहत जनसेवा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट ( 22 दिसंबर, 2024): नेकी का डब्बा फाउंडेशन के HEROES ने एक बार फिर से अपनी अनूठी मुहिम “नेकी का दोना-पत्तल” के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा के लिए सेवा बस्तियों की दहलीज तक पहुंचे। इस कार्यक्रम में लगभग 300 समोसे और 300 ब्रेड पकोड़े गर्म चाय के साथ वितरित किया।

संयोजिका उर्वशी मसंद ने बताया कि यह पहल कई वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित है। संस्था ने उतरन से प्रेरणा लेते हुए इस मुहिम को प्रारंभ किया। संस्था के फाउंडर मेंबर्स ने कुछ वर्ष पूर्व सेवा बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भोजन कराने का संकल्प लिया, जिसे “नेकी का दोना-पत्तल” नाम दिया गया। यह मुहिम भूखे को भोजन कराने का एक अनोखा प्रयास है।

कार्यक्रम में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाता इसलिए प्लास्टिक/थर्माकोल के बजाय पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग किया जाता है।

फाउंडर गिरीश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह पहल लोगों को प्रेरित कर रही है जिससे अब लोग अपने जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां साझा करने लगे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उर्वशी मसंद, पूजा ठेनुआ सलालनीरज मिश्रा, अतुल पांडेय, ददन सिंह, सावित्री चौधरी, कमल किशोर, गिरीश चन्द्र शुक्ला, सरोज चौधरी, महेंद्र पांडे, सचिन सेंगर एंड जयसवाल परिवार इत्यादि मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।