हाई वोल्टेज हादसा: मासूम ने गंवाए दोनों हाथ, बिजली विभाग के 3 अफसरों पर FIR
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/07/2025): ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र (Dankaur Police Station) के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 22 मई को छत पर खेल रहे एक सात वर्षीय मासूम तैमूर पर उस समय कहर टूट पड़ा जब वह 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन (High Voltage Power Line) की चपेट में आ गया। हादसे के बाद बच्चे को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसके दोनों हाथ कोहनी से नीचे तक काटने पड़े।
पीड़ित के पिता का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को उक्त हाई वोल्टेज लाइन की खतरनाक स्थिति के बारे में अवगत कराया था और उसे हटवाने की मांग की थी। बावजूद इसके, कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह हादसा हुआ।
अस्पताल में इलाज के दौरान तैमूर के शरीर में गंभीर संक्रमण फैल गया, जिसके चलते डॉक्टरों को यह कठोर निर्णय लेना पड़ा। इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग के एक्सईएन, SDO और JE के खिलाफ लापरवाही और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दर्दनाक घटना ने बिजली आपूर्ति से जुड़ी सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने भी हादसे के बाद बिजली विभाग (Electricity Department) की जवाबदेही तय करने की मांग की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।