बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल की महिला सम्मान योजना को बताया ‘झूठ का पुलिंदा’
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 दिसंबर, 2024): बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना केवल दिखावे के लिए बनाई गई है, जिसका कोई ठोस आधार नहीं है।
पंजाब में योजना का हवाला, लेकिन महिलाओं को नहीं मिला लाभ
बांसुरी स्वराज ने सवाल उठाया कि पंजाब में इसी तरह की योजना लागू की गई थी, लेकिन आज तक वहां की महिलाओं के खातों में पैसा नहीं भेजा गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी यह योजना केवल चुनावी वादा बनकर रह जाएगी।
बजट में नहीं है कोई प्रावधान
सांसद ने कहा कि महिला सम्मान योजना का दिल्ली के बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली का बजट पहले ही घाटे में चल रहा है, ऐसे में इस तरह की योजनाएं जनता को गुमराह करने का जरिया हैं।
केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप
बांसुरी स्वराज ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “वो कहते हैं कि वो जादूगर हैं, लेकिन असल में वो झूठ बोलने के जादूगर हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की कई योजनाएं केवल कागजों पर चल रही हैं और जनता को कोई वास्तविक लाभ नहीं पहुंचता।
आयुष्मान और संजीवनी योजना का जिक्र
उन्होंने पूछा कि जब देशभर में आयुष्मान भारत योजना चल रही है, तो दिल्ली में इसे लागू क्यों नहीं किया गया। साथ ही, संजीवनी योजना के नाम पर 10 सालों में बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं क्यों नहीं दी गईं।
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर टिप्पणी
बांसुरी ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से जुड़े मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब आपके घर में महिला सांसद पर हमला हो सकता है और आप कुछ नहीं करते, तो आप महिलाओं के सम्मान की बात कैसे कर सकते हैं?
बीजेपी सांसद के इन आरोपों के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि केजरीवाल सरकार इन तीखे सवालों का क्या जवाब देती है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।