Delhi Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें
टेन न्यूज नेटवर्क
Delhi News (14/07/2025):
“बारिश में डूबे बीजेपी के चारों इंजन”: AAP विधायक संजीव झा का हमला
1. दिल्ली में जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चार-चार एजेंसियों और नेताओं के दावों के बावजूद हल्की बारिश में ही राजधानी पानी-पानी हो गई। उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाकर नालों की सफाई पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। झा ने कहा कि सिस्टम की विफलता ने जनता को घरों में कैद कर दिया है।
2. DU छात्रा स्नेहा देबनाथ की रहस्यमयी मौत, परिवार के उठे कई सवाल
त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ की आत्महत्या ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं। सराय रोहिल्ला स्टेशन जाने की बात कहकर निकली छात्रा की अंतिम लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज पर मिली, जहां CCTV कैमरे भी खराब निकले। चार महीनों से बैंक से कोई लेन-देन न होना, केवल मोबाइल लेकर निकलना और पिता की गंभीर बीमारी – ये सभी पहलू मामले को और पेचीदा बना रहे हैं। पुलिस फिलहाल आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन परिवार को संदेह है।
3. दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम की धमकी, बम स्क्वॉड ने नहीं पाया कुछ संदिग्ध
सोमवार सुबह दिल्ली के दो नामी स्कूलों – नेवी स्कूल (चाणक्यपुरी) और CRPF स्कूल (द्वारका) में ईमेल से बम धमकी के बाद हड़कंप मच गया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने सघन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर साइबर सेल की मदद से ईमेल की जांच कर रही है। बार-बार हो रही इस तरह की धमकियां स्कूल सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।
4. दिल्ली को मिलेंगे 7 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, ICU बेड में होगा बड़ा इजाफा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में सात अधूरे पड़े अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी केंद्रों में बदलने का ऐलान किया है। इन अस्पतालों में ICU बेड, डायलिसिस, किडनी व कैंसर ट्रांसप्लांट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इससे राजधानी को करीब 6,800 नए बेड मिलेंगे। इस पहल को PPP मॉडल के तहत लागू करने की योजना है, जो स्वास्थ्य सेवाओं के तेजी से विस्तार में मददगार साबित हो सकती है।
5. MPD-2041: दिल्ली के मास्टर प्लान को लेकर हाई लेवल मीटिंग, तीन इंडस्ट्रियल क्लस्टर पर फोकस
वर्षों से लंबित दिल्ली मास्टर प्लान 2041 को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें खास फोकस तीन नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स – कंझावला, रानीखेड़ा और बापरोला पर होगा, जिन्हें आईटी, एआई और बायोटेक सेक्टर को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। अनुमान है कि इन क्षेत्रों में लाखों रोजगार सृजित होंगे। बैठक में ग्लोबल कंसल्टेंसी से सहयोग लेने की बात भी सामने आई है।
6. दिल्ली में AI CCTV की निगरानी: अब असामान्य गतिविधियों पर सीधे अलर्ट
दिल्ली की ‘सेफ सिटी’ परियोजना के तहत एक अक्टूबर से 3,500 से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) युक्त कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे गोलीबारी, महिला अपराध और लावारिस वस्तुओं पर स्वत: अलर्ट जारी करेंगे। कंझावला जैसी भयावह घटनाओं से सबक लेते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि आपराधिक घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। यह एक तकनीकी क्रांति है जो दिल्ली पुलिस की निगरानी प्रणाली को अगले स्तर तक ले जाएगी।
7.पटाखों पर सालभर बैन: भाजपा सरकार ने प्रदूषण पर कसा शिकंजा
दिल्ली में भाजपा सरकार ने पटाखों पर सालभर का पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया है। यह फैसला पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत DPCC के निर्देशों के आधार पर लिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि पहले भाजपा इस तरह के प्रतिबंध का विरोध करती रही है, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद वही नीति सख्ती से लागू कर रही है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार अब दिखावे से ज्यादा कार्रवाई के मूड में है।
8. ‘Tanvi The Great’ फिल्म को सीएम ने बताया देशभक्ति की मिसाल
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘Tanvi The Great’ के प्रीमियर में शिरकत की और फिल्म को प्रेरणादायक करार दिया। फिल्म एक दिव्यांग लड़की के संघर्ष और देशभक्ति को दिखाती है। अनुपम खेर जैसे कलाकारों की मौजूदगी और कैलाश सत्यार्थी जैसे सामाजिक नेताओं की सराहना ने फिल्म को सामाजिक परिवर्तन का वाहक बना दिया है। यह सिनेमा अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, प्रेरणा का माध्यम बनता जा रहा है।
9. रेल डिब्बों और इंजनों में लगेंगे हाईटेक CCTV, यात्रियों की सुरक्षा को मिलेगा बूस्ट
रेल मंत्रालय ने 74,000 कोच और 15,000 इंजनों में CCTV लगाने का निर्णय लिया है। यह निगरानी प्रणाली यात्रियों की गतिविधियों पर 360-डिग्री नजर रखेगी। लोकोमोटिव और कोच में लगाए गए कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे और AI के ज़रिए विश्लेषण कर सकेंगे। यह कदम यात्रियों को अधिक सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा और स्वागत योग्य प्रयास है।
10. शालीमार बाग में भूमिगत होंगे बिजली तार, कॉलोनियों की बदलेगी सूरत
सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में बिजली की ओवरहेड तारों को हटाकर उन्हें भूमिगत करने की परियोजना का शुभारंभ किया है। इस योजना से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि कॉलोनियों का दृश्य भी अधिक सुव्यवस्थित और सुंदर बनेगा। कुल 100 करोड़ रुपये इस योजना के लिए बजट में आवंटित किए गए हैं और यह भविष्य की स्मार्ट और सुरक्षित दिल्ली की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।