New Delhi News (14/07/2025): दिल्ली वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने सोमवार को ऐलान किया कि राजधानी में सात अधूरे अस्पतालों को अब सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बदला जाएगा। यह घोषणा उन्होंने मॉडल टाउन स्थित यथार्थ अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान की। सीएम गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के समय जो अस्पताल अधूरे रह गए थे, उनका निर्माण भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ गया था। अब दिल्ली सरकार उन्हें आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशियलिटी केंद्रों में तब्दील करेगी।
रेखा गुप्ता ने कहा कि इन अस्पतालों में विशेष रूप से ICU बेड, कैंसर इलाज, डायलिसिस, किडनी और अन्य अंगों के ट्रांसप्लांट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि दिल्ली में ICU बेड की संख्या अभी भी बहुत कम है और कोरोना काल में इसकी भारी कमी देखने को मिली थी। इसलिए नई योजना के तहत सामान्य बेड की बजाय ICU सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि राजधानी और आसपास के मरीजों को तुरंत जीवनरक्षक इलाज उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इन अस्पतालों का ढांचा पहले ही ICU केंद्रित तैयार किया गया था, लेकिन उन्हें पूरी तरह चालू नहीं किया जा सका। अब उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पहले से खर्च हो चुके सरकारी धन का अधिकतम उपयोग हो और कोई संसाधन व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा, “हर अस्पताल की अलग भूमिका होगी – कोई डायलिसिस के लिए समर्पित होगा, तो कोई कैंसर या ट्रांसप्लांट के लिए, जिससे इलाज में विशेषज्ञता और गति दोनों आएगी।”
रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि सातों अस्पतालों के चालू होने के बाद दिल्ली को लगभग 6,836 नए बेड मिलेंगे, जिनमें अधिकांश ICU सुविधाओं से युक्त होंगे। इन अस्पतालों के संचालन के लिए सरकार को 42,000 नए पदों का सृजन करना होगा, जिसके लिए लगभग 5,758 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए सरकार पीपीपी (Public Private partnership) मॉडल पर भी विचार कर रही है, ताकि सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो और प्रशासनिक बोझ कम हो।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना को भी इन अस्पतालों में लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रति हजार नागरिकों पर मात्र दो बेड उपलब्ध हैं, जो एक गंभीर स्थिति है। उन्होंने माना कि कोविड काल की भयावहता ने दिखा दिया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किए बिना नागरिकों की सुरक्षा संभव नहीं है। इसलिए अब सरकार प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश कर रही है।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सीएम ने बताया कि ये अस्पताल किसी एक विशेष रोग या अंग से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करते हैं। कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर और उन्नत उपकरण इन केंद्रों की पहचान होते हैं। रेखा गुप्ता ने विश्वास जताया कि ये अस्पताल दिल्ली को एक हेल्थ हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।