New Delhi News (14/07/2025): दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Aatma Ram Sanatan Dharma College) में बीएससी गणित की द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव रविवार शाम यमुना नदी से बरामद हुआ। 19 वर्षीय स्नेहा त्रिपुरा की रहने वाली थी और दिल्ली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थी। वह 7 जुलाई की सुबह लापता हो गई थी और छह दिन बाद उसका शव पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास नदी से मिला।
स्नेहा की बड़ी बहन बिपाशा ने बताया कि 7 जुलाई को स्नेहा ने अपनी मां को बताया था कि वह एक दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रही है। इसके बाद वह सुबह 5:15 बजे टैक्सी से निकली, लेकिन जब परिवार ने 8:45 बजे उसे कॉल किया तो उसका फोन बंद था। पितुनिया नाम की जिस दोस्त को स्टेशन छोड़ने की बात कही गई थी, उसने भी बताया कि स्नेहा से उसकी कोई मुलाकात नहीं हुई। इससे परिवार को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि स्नेहा को टैक्सी चालक ने सिग्नेचर ब्रिज पर उतारा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने निगम बोध घाट से नोएडा तक यमुना नदी में तलाशी अभियान शुरू किया। कई दिन की तलाश के बाद रविवार को एक लड़की का शव गीता कॉलोनी के पास मिला, जिसके कपड़े और सामान से स्नेहा की पहचान की गई। पुलिस का मानना है कि स्नेहा ने सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाई थी और तेज प्रवाह के चलते शव आगे बहकर आया।
हालांकि पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन परिवार ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। पुलिस को स्नेहा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मानसिक तनाव और खुदकुशी की बात लिखी है। साथ ही लापता होने से पहले उसने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार को ईमेल और संदेश भेजे थे, जिनमें वह भावनात्मक रूप से परेशान दिखी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
स्नेहा के पिता एक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर हैं और डायलिसिस पर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले चार महीने से आर्थिक रूप से भी संघर्ष कर रही थी। दोस्तों के अनुसार, वह कई दिनों से चुपचाप और परेशान रहती थी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और राज्य पुलिस को दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय कर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। घटना ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गहरी चिंता खड़ी कर दी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।