“महिलाओं को ₹2,100 देने का वादा झूठा और अव्यवहारिक,वादे “: BJP Leader खेमचंद शर्मा

 

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21 दिसंबर 2024): बीजेपी के वरिष्ठ नेता खेमचंद शर्मा ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार का महिलाओं को ₹2,100 देने का वादा सबसे बड़ा फ्रॉड और झूठ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की लगभग 2 करोड़ की जनसंख्या में लगभग 50% महिलाएं हैं। अगर प्रत्येक महिला को सालाना ₹25-26 हजार , गुना 1 crore मतलब अरबों रूपयें का खर्च होगा, जो दिल्ली के बजट का 30-35% है।

उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े बजट का प्रावधान करने के बाद बाकी कार्य कैसे होंगे। शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है, कॉलेजों के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, सड़कों की स्थिति खराब है, हरियाली कम हो रही है, बसों की संख्या घट गई है, जल बोर्ड घाटे में है और बिजली सब्सिडी के लिए धन चाहिए।

खेमचंद शर्मा ने आगे कहाँ की वर्तमान में दिल्ली का बजट लगभग ₹6,000 करोड़ के घाटे में है। ऐसे में ₹25 हजार करोड़ जोड़ने का कोई तरीका नहीं है। यह केवल एक जेब से निकालकर दूसरी जेब में डालने जैसा है।

खेमचंद शर्मा ने कहा कि पंजाब इसका साक्षात उदाहरण है, जहां सरकार ने पैसे देने का वादा किया था, लेकिन एक पैसा भी नहीं दिया गया। अगर दिल्ली सरकार की मंशा सही होती, तो अब तक यह वादा पूरा हो चुका होता।

उन्होंने दिल्ली की बहनों से अपील की कि इस फ्रॉड में न आएं और याद करें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने वृद्ध और विधवा पेंशन तक बंद कर दी है। जब सरकार पेंशन नहीं दे पा रही है, तो ₹2,100 कहां से देंगे? उन्होंने केजरीवाल को “महाझूठा” कहते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा ने बजट बनाकर योजनाएं लागू कीं और जनता को सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा दिल्ली में भी हर वर्ग का ध्यान रखेगी और महिलाओं का सम्मान करेगी।

उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार भाजपा को समर्थन दें और दिल्ली को विकसित बनाएं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।