जेवर की “स्वर्ण बिटिया” बबीता नागर को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया सम्मानित

टेन न्यूज नेटवर्क

Yamuna Expressway News (13/07/2025): जेवर विधानसभा क्षेत्र की सादुल्लापुर गांव की बेटी बबीता नागर ने अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (World Police and Fire Games) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बबीता नागर के स्वागत सम्मान समारोह में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) पहुंचे। विधायक ने “स्वर्ण बेटी” बबीता नागर का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर, सादुल्लापुर की लाड़ली बबीता नागर ने स्वर्ण पदक हासिल किया। आज बबीता नागर के स्वागत सम्मान समारोह में इनकी हौसला अफज़ाई की। बबीता जी आपको ढेरों शुभकामनाएं।

आगे जेवर विधायक ने कहा कि बबीता की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और उनकी यह यात्रा बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। “यह जीत सिर्फ बबीता की नहीं, पूरे जेवर क्षेत्र की है। उन्होंने साबित किया है कि परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

गांव में उत्सव का माहौल

बबीता की स्वर्णिम जीत की खबर जब उनके गांव सादुल्लापुर पहुंची, तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और घर-घर मिठाइयाँ बाँटी गईं। स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने इसे “बेटियों के लिए नई सुबह” बताया।

खेल और नारीशक्ति का संगम

बबीता नागर की यह जीत नारीशक्ति के उदय का प्रतीक बनकर सामने आई है। गांव की पगडंडियों से निकलकर विश्वमंच तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन बबीता ने अपने संकल्प और मेहनत से यह कर दिखाया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।