दनकौर बाईपास पर जलभराव बना संकट: ट्रक पलटने से चालक और परिचालक घायल
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (11/07/2025): दनकौर (Dankaur) कस्बे से होकर गुजरने वाले बाईपास मार्ग पर जलभराव की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। शुक्रवार को इसी समस्या के चलते एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक ओवरलोडेड ट्रक (Overload Truck) कीचड़ में फिसलकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक और परिचालक घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
यह बाईपास सड़क यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से सीधा जुड़ाव रखती है और लगभग एक दशक पूर्व क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक (Traffic Jam) और जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। लेकिन बीते तीन वर्षों से इस मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बारिश के मौसम में यहां जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है और रोजाना वाहन फंसने या फिसलने की घटनाएं सामने आती हैं।
स्थिति को और जटिल बना रहा है संबंधित विभागों के बीच चल रहा ‘जिम्मेदारी का खेल’। दनकौर नगर पंचायत इस सड़क की देखरेख को लोक निर्माण विभाग (PWD) का काम बताकर पल्ला झाड़ रही है, जबकि PWD इसे नगर पंचायत के अधीन मानते हुए कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इससे परेशान आमजन को केवल आश्वासनों के भरोसे छोड़ दिया गया है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस विषय में कई बार निवेदन किया गया है, मगर अब तक ना तो कोई निरीक्षण हुआ है और ना ही मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई योजना शुरू की गई है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस बाईपास मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि हर बारिश के बाद बनने वाले कीचड़ और जलभराव से निजात मिल सके। साथ ही यह भी मांग की जा रही है कि विभागीय जिम्मेदारी को स्पष्ट करते हुए एक स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाया जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।