‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर समिति की बैठक में सभी पक्षों पर हुई चर्चा: चेयरमैन पीपी चौधरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (11/07/2025): नई दिल्ली में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (One Nation One Election) पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विषय से जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। समिति के चेयरमैन प्रेम प्रकाश चौधरी (Prem Prakash Chaudhary) ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि “हर विचार को सुना जाना चाहिए, तभी समिति की सिफारिशों पर गंभीरता से विचार हो सकता है।” उन्होंने बताया कि समिति ने इस मुद्दे से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की है।

चौधरी ने कहा कि संसद ने इस समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह इस विधेयक को और अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति केवल औपचारिकता पूरी नहीं कर रही, बल्कि यह एक दूरगामी लोकतांत्रिक बदलाव का दस्तावेज तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि समिति सभी पक्षों, दलों और विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष निर्णय की ओर बढ़ रही है।

बैठक में संवैधानिक, कानूनी और प्रशासनिक पहलुओं पर भी विचार किया गया, ताकि एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जा सके। पीपी चौधरी ने कहा कि समिति की प्रक्रिया पारदर्शी है और इसका उद्देश्य देश में शासन व्यवस्था को अधिक स्थिर और व्यवस्थित बनाना है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में और भी बैठकें होंगी, जिनमें राज्य सरकारों और निर्वाचन से जुड़े संस्थानों की राय ली जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।