सावन में कांवड़ यात्रा का असर: राजधानी की सड़कों पर अलर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (11/07/2025): देशभर में सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गांवों के शिव मंदिरों में जल चढ़ाने की परंपरा निभाते हैं। दिल्ली के रास्ते उत्तर भारत के कई हिस्सों से कांवड़िए गुजरते हैं, जिस कारण राजधानी में विशेष ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी (Trafic Advisory) जारी की है, जिसमें कई मार्गों पर भारी भीड़भाड़ और आवाजाही की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कांवड़िए वजीराबाद रोड, जीटी रोड, लोनी रोड, एनएच-24, रोड नंबर 56, मथुरा रोड, रिंग रोड, धौला कुआं और आईएसबीटी कश्मीरी गेट समेत कई रास्तों से राजधानी में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा, रानी झांसी रोड, रिज रोड, कालिंदी कुंज रोड और अन्य प्रमुख मार्गों पर भी कांवड़ यात्रा के चलते आवाजाही में रुकावट आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी और मार्ग-विनियोजन की व्यवस्था की गई है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

ट्रैफिक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे विशेष रूप से कुछ मार्गों से बचें, जहां कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ और मार्ग बंद होने की स्थिति बन सकती है। इनमें महाराजपुर बॉर्डर या गाजीपुर बॉर्डर से रोड नंबर 56, एनएच-24 से रिंग रोड और मथुरा रोड होते हुए बदरपुर बॉर्डर, कालिंदी कुंज से मथुरा रोड और रिंग रोड से मजनू का टीला प्रमुख हैं। इसके अलावा मुकरबा चौक, एनएच-1, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर भी यातायात बाधित हो सकते हैं।

ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, गाजीपुर और कालिंदी कुंज जैसे सीमाई रास्तों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दिल्ली में प्रवेश की आशंका है। ऐसे में सामान्य यातायात को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अलर्ट की जानकारी लेकर ही सफर करें।

दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया है कि एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी और ताज हाईवे जैसे क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा जा सकता है। वहीं लोनी, तुलसी निकेतन, सीमापुरी और आनंद विहार बॉर्डर से आने वाले वाहन गाजियाबाद में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे में निजी वाहन चालकों और सार्वजनिक परिवहन उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दिल्ली पुलिस द्वारा जारी मार्गदर्शन का पालन करें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।