New Delhi News (11/07/2025): दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली की दुकानों को बंद करने को लेकर चल रही बहस के बीच गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने स्पष्ट किया कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 के तहत ऐसे किसी बंदी का प्रावधान नहीं है। एमसीडी हाउस की बैठक में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी गई, जिससे साफ हुआ कि निगम मांस दुकानों को जबरन बंद नहीं करा सकता। यह बयान उस वक्त आया जब एक दिन पहले दिल्ली के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा था कि यात्रा मार्गों पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी।
हालांकि एमसीडी ने यह भी जोड़ा कि बीते वर्षों में यह देखा गया है कि यात्रा मार्गों पर दुकानें स्वेच्छा से बंद की जाती रही हैं, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो सके। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, “हम कानूनी रूप से किसी दुकान को बंद करने का आदेश नहीं दे सकते, लेकिन मांस विक्रेताओं से अनुरोध करेंगे कि वे इस धार्मिक अवसर पर सहयोग करें। जो दुकानदार लाइसेंसधारी हैं, उनके साथ हम संवाद करेंगे, लेकिन अवैध दुकानों और खुले में मांस बेचने वालों पर सख्ती की जाएगी।”
निगम ने अवैध पशु वध और खुले में मांस बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की बात भी कही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी दुकानों को ढकवाया जाए और यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, स्वच्छता और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था हो। नगर निगम द्वारा यात्रा मार्गों पर 25 कांवड़ शिविर भी स्थापित किए गए हैं, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 22 डॉक्टर, 10 ऑन-कॉल मेडिकल प्रोफेशनल्स और 62 सहायक कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
इस मसले पर मीट शॉप एसोसिएशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के सदस्य विवेक कुमार ने कहा, “हम धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन इस तरह के निर्णय से कई परिवारों की आजीविका प्रभावित होती है। यह कोई एक दिन का आयोजन नहीं है, इसलिए सरकार को व्यापार को त्योहार से नहीं जोड़ना चाहिए।” उनका मानना है कि प्रतिबंध से पहले संवाद और वैकल्पिक समाधान की जरूरत है।
फुटपाथों, गलियों या शिविरों के पास मांस बिक्री पर प्रशासन ने कानून व्यवस्था को देखते हुए रोक लगा दी है। एमसीडी ने साफ कर दिया है कि बिना लाइसेंस वाले या नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कानूनी और लाइसेंसधारी दुकानदारों से केवल सहयोग और स्वैच्छिक बंदी की अपेक्षा की जा रही है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और समरसता के माहौल में संपन्न हो सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।