New Delhi News (10/07/2025): दिल्ली पुलिस (Delhi police) की साइबर सेल (Cyber Cell) ने एक फर्जी होटल बुकिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड शाहरूख खान (Shahrukh Khan) नामक व्यक्ति हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एक नकली वेबसाइट बनाकर लोगों को ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगता था। शाहरूख ने खुद को बड़े होटल समूहों का प्रतिनिधि बताकर ग्राहकों से एडवांस पेमेंट मंगवाया और फिर फरार हो जाता था। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग वह ठगी के लिए करता था।
यह मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि वह गोवा के एक लग्जरी होटल ‘ललित गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट’ में बुकिंग करने का प्रयास कर रहा था। गूगल पर सर्च करने पर उसे एक वेबसाइट मिली, जो बिल्कुल असली जैसी लग रही थी। वहां दिए गए फोन नंबर पर कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को होटल स्टाफ बताया और पहले पचास प्रतिशत राशि अग्रिम में मांगी। बाद में तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए पूरे 33 हजार रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करवाए गए।
पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ बैंक लेनदेन और डिजिटल ट्रेल्स की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि पीड़ित का पैसा ICICI बैंक के एक मर्चेंट अकाउंट में गया था, जिसे फर्जी दस्तावेजों के जरिए खोला गया था। वेबसाइट भी जाली कागजातों के आधार पर बनाई गई थी। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली और उसे नूंह में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान शाहरूख खान ने पुलिस को बताया कि वह इस काम में अकेला नहीं था। उसे वेबसाइट लिंक और तकनीकी मदद एक अन्य व्यक्ति नसीम से मिलती थी। फिलहाल पुलिस नसीम की तलाश में जुटी है और उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह ने और भी कई लोगों को इसी तरह फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से निशाना बनाया है।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल अब आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने किन-किन वेबसाइटों के जरिए अन्य वारदातों को अंजाम दिया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस गिरोह के तार बड़े साइबर अपराध नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन होटल बुकिंग करते समय सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों का ही उपयोग करें और संदिग्ध लिंक या फोन नंबर पर किसी भी तरह की वित्तीय जानकारी साझा न करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।