UPITS 2025 Roadshow: हैदराबाद में पेश होगी यूपी की व्यापारिक ताकत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Greater NOIDA News (10/07/2025): नई दिल्ली में सफल आयोजन के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार दक्षिण भारत के औद्योगिक केंद्र हैदराबाद में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (Uttar Pradesh International Trade Show) के तीसरे संस्करण से पहले 11 जुलाई, शुक्रवार को दूसरा मेगा रोड शो आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य व्यापार, निवेश, निर्यात और नवाचार के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की क्षमताओं को दक्षिण भारत के उद्योग जगत के समक्ष प्रस्तुत करना है।

योगी के मंत्री करेंगे उत्तर प्रदेश की व्यापारिक ताकत का उल्लेख

इस रोड शो में एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग तथा हैंडलूम और टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) उत्तर प्रदेश सरकार की व्यापारिक नीतियों और विजन को साझा करेंगे। आयोजन में विदेशी राजनयिकों, दूतावास अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, व्यापार संगठनों, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

यूपी के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करने की दिशा में ठोस प्रयास

हैदराबाद रोड शो में एमएसएमई, ओडीओपी, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल, आईटी, एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज और फूड प्रोसेसिंग जैसे उत्तर प्रदेश के प्रमुख सेक्टर्स की संभावनाएं उजागर की जाएंगी। यह रोड शो न केवल निवेश आकर्षित करेगा, बल्कि यूपी के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच से जोड़ने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी होगा।

25- 29 सितंबर तक भव्य आयोजन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर के बीच इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा (India Expo Mart, Greater Noida) में किया जाएगा। इसी को लेकर देश के विभिन्न औद्योगिक शहरों में मेगा रोड शो की श्रृंखला शुरू की गई है। नई दिल्ली के बाद हैदराबाद दूसरा पड़ाव है, जबकि इसके बाद बेंगलुरू (18 जुलाई), मुंबई (25 जुलाई) और अहमदाबाद (30 जुलाई) में भी ऐसे रोड शो आयोजित होंगे।

यह आयोजन उत्तर प्रदेश को व्यापार और निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।