Noida International Airport के आसपास पर्यावरण और सुरक्षा को लेकर अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (10/07/2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) परियोजना के तहत पर्यावरण और विमान संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण चिंताओं पर विचार-विमर्श के लिए पर्यावरण प्रबंधन समिति (AEMC) की दूसरी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने की, जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, प्राधिकरण प्रतिनिधि, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में एयरपोर्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किरण जैन ने एक पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में उत्पन्न संभावित पर्यावरणीय और विमान सुरक्षा से संबंधित खतरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पक्षियों (Birds) की अधिकता तथा आवारा पशुओं (Animals) की आवाजाही हवाई संचालन के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है। इसके चलते उन्होंने इस दायरे में एनओसी (NOC) (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के बिना हो रहे निर्माण कार्यों की पहचान करने, निर्माण गतिविधियों को नियंत्रित करने और क्षेत्रीय सर्वेक्षण शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि मृत पशुओं (Dead Animals) को खुले में न फेंका जाए तथा ठोस कचरे का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पक्षियों को आकर्षित करने वाली परिस्थितियां उत्पन्न न हों। सभी विभागीय अधिकारियों को AEMC के सदस्यों के साथ मिलकर इन क्षेत्रों का मासिक निरीक्षण करने के आदेश भी दिए गए।

जल निकासी व्यवस्था में सुधार के निर्देश

बैठक में पथवाया ड्रेन समेत एयरपोर्ट क्षेत्र की संपूर्ण जल निकासी व्यवस्था को मजबूत बनाने के आदेश भी जारी किए गए। जलभराव या गंदे पानी के जमाव से पक्षियों और मच्छरों (Mosquitoes) की संख्या बढ़ने की आशंका होती है, जिससे विमान संचालन प्रभावित हो सकता है।

बिना अनुमति के निर्माण और उपकरणों पर रोक

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एयरपोर्ट से सटे क्षेत्रों में बिना एनओसी के बनाए जा रहे भवनों की पहचान कर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके लिए विशेष सर्वेक्षण दल गठित करने को भी स्वीकृति दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि हवाई अड्डे के आसपास लेजर लाइटों (Laser Lights) और ड्रोन (Drone) जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।

विभागीय प्रगति रिपोर्ट पेश

बैठक में वन विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग और अन्य संबंधित प्राधिकरणों द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी विभागों ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। यह बैठक न केवल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के सुचारु निर्माण एवं संचालन के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह पर्यावरणीय संतुलन (Environmental Balance) और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने की दिशा में प्रशासन की गंभीरता को भी दर्शाती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।