सड़क पर ‘धान रोप’ कर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने जताया विरोध

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (10/07/2025): यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) द्वारा कुछ ही महीने पहले बनवाई गई सड़क की खराब गुणवत्ता के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया (Corruption Free India) संगठन ने गुरुवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने दनकौर में जलभराव (Water logging) वाली सड़क पर धान और पौधे रोपकर अधिकारियों की लापरवाही पर करारा तंज कसा।

यह सड़क दनकौर देहात (Dehat) और बिलासपुर (Bilaspur) क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expresway), नोएडा (Noida) और दिल्ली (Delhi) से जोड़ती है। हाल ही में निर्माण के बावजूद यह सड़क अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और बड़े हिस्से में जलभराव के कारण यह तालाब जैसी प्रतीत हो रही है। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर के अनुसार यह सड़क कुछ ही समय पहले करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई थी, लेकिन निर्माण में घोर भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री के कारण यह अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस सड़क का पुनर्निर्माण (Reconstruction) कार्य शुरू नहीं किया गया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन यमुना प्राधिकरण के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगा। संगठन का कहना है कि वे इस भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनहित में संघर्ष जारी रखेंगे।

प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान, राकेश नागर, सूबेदार दुलीचंद नागर सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने मांग की कि यमुना प्राधिकरण निर्माण कार्यों में पारदर्शिता (Transparency) लाए और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी सड़क की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि खराब सड़कें न सिर्फ उनके आवागमन में बाधा बन रही हैं, बल्कि बच्चों के स्कूल जाने और मरीजों के अस्पताल पहुंचने में भी भारी दिक्कत हो रही है। दनकौर की यह सड़क न केवल क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या इससे जुड़ी हुई है। ऐसे में निर्माण में हुई अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई और शीघ्र मरम्मत कार्य नितांत आवश्यक है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।