शाहापुर (10/07/2025): महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहापुर स्थित रतनबाई दमानी स्कूल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने मासिक धर्म की जांच के नाम पर कक्षा 6वीं से 10वीं तक की लगभग 125 छात्राओं को कपड़े उतारने पर मजबूर किया।
घटना तब शुरू हुई जब स्कूल के शौचालय में खून के धब्बे पाए गए। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ ने सभी छात्राओं की तलाशी ली। बच्चियों को न केवल कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया, बल्कि उनके फिंगरप्रिंट भी लिए गए और दीवार पर लगे धब्बों की तस्वीरें प्रोजेक्टर पर सभी के सामने दिखाई गईं।
घर पहुंचने के बाद छात्राएं इस घटना से आहत होकर रो पड़ीं और परिजनों को सारी जानकारी दी। इसके बाद गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय पुलिस थाने के बाहर धरना दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रिंसिपल समेत आठ लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिला प्रशासन ने प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।
इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल स्कूल प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर किया है, बल्कि छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाला है। बाल अधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।