“एक पेड़ माँ के नाम 2.0”: जेवर में केंद्रीय मंत्रियों संग हुआ भव्य वृक्षारोपण
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Yamuna Expressway/Jewar News (08/07/2025): जेवर विधानसभा (Jewar Assembly) क्षेत्र में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के तहत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) , केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा (Union MoS Harsh Malhotra) , केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा (Union MoS Ajay Tamta) , गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा (Gautam Buddh Nagar MP Dr Mahesh Sharma) तथा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह कार्यक्रम फरीदाबाद-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कॉरिडोर (Faridabad-Jewar Expressway) क्षेत्र में आयोजित किया गया, जहां हजारों की संख्या में पेड़ लगाए गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद महेश शर्मा ने इस अभियान की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि यह पहल ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का हिस्सा है और इसका उद्देश्य जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बीजेपी के पदाधिकारियों, सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया और एक हरा-भरा भारत बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर मौजूद सभी अतिथियों ने पेड़ों को मातृभूमि और माँ के सम्मान से जोड़ते हुए, इस अभियान को एक भावनात्मक और जिम्मेदार नागरिक प्रयास करार दिया।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की यह दूसरी कड़ी थी, जो न केवल पर्यावरणीय चेतना बढ़ाने का कार्य कर रही है, बल्कि लोगों को प्रकृति से जोड़ने का एक प्रभावशाली माध्यम भी बन रही है। कार्यक्रम का संदेश था – “पेड़ लगाएं, माँ को सम्मान दें और धरती को जीवन दें।”

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।