द्वारका सेक्टर-8 में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना दूभर
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (07/07/2025): दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 के डी ब्लॉक में बिना बारिश के भी जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। इलाके में स्थित एयरपोर्ट ड्रेन की निकासी व्यवस्था विफल होने से सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर सेक्टर-8 मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। रविवार को स्थिति बिगड़ने पर दर्जनों नागरिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एयरपोर्ट ड्रेन का पानी सीधे डी ब्लॉक में खुलता है, जिससे हर बार भारी जलभराव होता है। सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भर गई हैं, कई वाहन घंटों तक फंसे रहते हैं। नागरिकों ने बताया कि वे समय पर प्रॉपर्टी टैक्स समेत अन्य शुल्क भरते हैं, लेकिन इसके बावजूद न सड़कों की मरम्मत हो रही है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है।
द्वारका सेक्टर-8 आरडब्ल्यूए से जुड़े रिटायर्ड कमांडर अमित कुमार ने बताया कि जलभराव के कारण क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि एक पुराने पार्क को डेवलप करने के दौरान वहां की मुख्य एंट्री बंद कर दी गई है, जिससे लोग अब वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरते हैं, जो पहले से ही जलमग्न हैं। इसके अलावा ड्रेनों पर ढक्कन नहीं होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है। इलाके में स्ट्रीट लाइट्स महीनों से बंद पड़ी हैं और जल निकासी के लिए कोई स्थायी उपाय नहीं किया गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि एयरपोर्ट ड्रेन के पानी के लिए अलग व्यवस्था की जाए और डी ब्लॉक की सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था को तुरंत सुधारा जाए। जब तक यह समस्याएं नहीं सुलझाई जातीं, तब तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।