पटना, (06 जुलाई 2025): बिहार में साल के अंत तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) से पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में एनडीए घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (Lok Janshakti Party R) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे खुद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
चिराग पासवान ने किया बड़ा ऐलान
सारण में आयोजित एक जनसभा में चिराग पासवान ने कहा, “मैं इस पावन धरती से ऐलान करता हूं कि चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा और हर सीट पर चिराग पासवान बने लोग चुनाव लड़ेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वह बिहार के हित में लड़ाई लड़ना चाहते हैं और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” (Bihar First, Bihari First) के विजन को आगे बढ़ाएंगे।
इशारों- इशारों में नीतीश कुमार पर हमला
इस दौरान चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी ताकतें उन्हें रोकना चाहती हैं, लेकिन वह किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश कर रहे हैं।
कानून- व्यवस्था पर बोले चिराग
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी चिराग ने राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “पटना में हत्या हो या गांव में, सरकार को जवाबदेह बनना ही पड़ेगा। सरकार जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती।”
LJP (R) के सांसद ने क्या कहा
चिराग पासवान के इस बयान से बिहार की राजनीति में गर्मी आ गई है। जहां कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह ऐलान एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ा सकता है, वहीं भाजपा सांसद राजेश वर्मा (BJP MP Rajesh Verma) ने बयान दिया कि “एनडीए में एकता बनी रहेगी।”
बता दें कि चिराग इससे पहले भी कई बार संकेत दे चुके हैं कि वे विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने आरा की एक रैली में कहा था कि यह लड़ाई उनकी निजी महत्वाकांक्षा की नहीं, बल्कि बिहार और बिहारियों के भविष्य के लिए है।
अब देखना होगा कि एलजेपी (रामविलास) के इस ऐलान पर बीजेपी और जेडीयू क्या रणनीति अपनाते हैं और बिहार की राजनीति कौन-सी नई करवट लेती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।