वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन ने किया कार्यकर्ता चिंतन वर्ग का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 जुलाई 2025): वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन नोएडा विभाग द्वारा रविवार, 6 जुलाई (आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी) को ग्रेटर नोएडा स्थित GNIOT इंस्टीट्यूट में कार्यकर्ता चिंतन वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। प्रतिभागियों को संस्था के संस्कार पक्ष से शिवांशी शर्मा ने परिचित कराया, वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्वी संभाग प्रमुख भरत जी ने भावपूर्ण गीत के माध्यम से प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा अध्यक्षता मयूर कालरा ने की।

इस अवसर पर वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के केंद्रीय प्रभारी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वीरेंद्र शर्मा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “अगर दुनिया को बदलना है तो पर्यावरण को नहीं, बल्कि मनुष्य के स्वभाव को बदलना होगा। मनुष्य में स्वभावगत परिवर्तन ही सभी समस्याओं का समाधान है।” उन्होंने कहा कि परिवार पहले मुखिया के निर्देश पर चलते थे, फिर विमर्श का दौर आया और अब आधुनिक समय में बहस और स्वच्छंदता का प्रभाव अधिक हो गया है। उन्होंने संस्कार युक्त जीवन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि यदि अगली पीढ़ी को संस्कार देने हैं तो पहले हमें अपने जीवन को आदर्श बनाना होगा।

कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि समृद्धि, शांति, सुख और संस्कार सम्यक जीवन के आधार हैं, और यही जीवन शैली नशा मुक्ति व अन्य सामाजिक विकारों के उन्मूलन में सहायक है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए शरीर, मन और बुद्धि को सदैव समाज सेवा और सूहृदयता के लिए समर्पित रखना चाहिए।

कार्यक्रम उपरांत ग्रेटर नोएडा नगर और गौतमबुद्ध नगर की नगर समितियों की घोषणा की गई। ग्रेटर नोएडा नगर समिति में राजेंद्र सोनी को अध्यक्ष और डॉ. नीरज कौशिक को महामंत्री नियुक्त किया गया, वहीं गौतम नगर समिति में विमलेश को अध्यक्ष और डॉ. दिव्या अग्रवाल को महामंत्री बनाया गया।

इस चिंतन वर्ग में वीरेन्द्र, राजेश दत्ता, विवेक अग्रवाल, संगीता वर्मा, शैलजा सक्सैना, प्रो. विवेक कुमार, डॉ. मोनिका यादव, किसलय, भोला ठाकुर, शैलेन्द्र, अनिल, संदीप, सुशील, यतेंद्र सिंघल सहित विभिन्न विद्यालयों के आचार्य, संचालन समिति के सदस्य और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की गई और संगठन के भावी लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट दिशा तय की गई।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।