ग्रेटर नोएडा (05 जुलाई 2025): मोहर्रम के अवसर पर आगामी 6 जुलाई रविवार को नोएडा शहर के विभिन्न इलाकों से ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। इसको देखते हुए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस (Gautam Buddha Nagar Traffic Police) ने अस्थायी ट्रैफिक डायवर्जन (Temporary Traffic Diversion) की घोषणा की है। अधिकारियों ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे जुलूस के निर्धारित मार्गों से बचते हुए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
डायवर्जन वाले मार्ग और समय:
पहला जुलूस – सुबह 11 बजे से:
सेक्टर-22 के A-69 से आरंभ होकर चौड़ा मोड़, एडोब चौराहा, वी.वी.गिरी संस्थान, एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेते हुए प्रकाश हॉस्पिटल, सुमित्रा हॉस्पिटल, मोरना बस स्टैंड, सेक्टर-50 मार्केट, रामाज्ञा स्कूल होते हुए E-97 सेक्टर-50 तक।
दूसरा जुलूस – दोपहर 2 बजे से:
जामा मस्जिद सेक्टर-6 से शुरू होकर रॉयल एनफील्ड तिराहा (सेक्टर-10), बांस बल्ली मार्केट, MP-01 रोड, स्टेडियम चौक, शिवानी फर्नीचर चौक, झुंडपुरा चौक, उद्योग मार्ग, थाना फेस-1 होते हुए सेक्टर-4 तक।
तीसरा जुलूस – दोपहर 2 बजे से:
सेक्टर-16 कार मार्केट से प्रारंभ होकर नया बांस (सेक्टर-15), रजनीगंधा चौक, टी-सीरीज चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक होते हुए सेक्टर-4 तक।
ट्रैफिक पुलिस की अपील:
*तय मार्गों से बचकर वैकल्पिक रूट अपनाएं।
*भीड़भाड़ और जाम से बचने के लिए घर से समय पर निकलें।
*किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।