दिल्ली के नरेला में मर्डर की तस्वीर भयानक, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 दिसंबर, 2024): दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के नरेला स्थित हिंद अपार्टमेंट में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। मनसा देवी रोड पर स्थित अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर हिमांशु नामक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह हत्या ₹45,000 के लेनदेन के विवाद के चलते हुई।

हत्या का खुलासा
बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी निधिन वेलसन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हिमांशु नरेला का निवासी था और हिंद अपार्टमेंट में यश नामक व्यक्ति के घर पर रहता था। पुलिस पूछताछ में यश ने बताया कि चार लोग उनके घर आए और हिमांशु की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

घटना का समय और पुलिस कार्रवाई
वारदात शाम करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली। नरेला थाना पुलिस की टीम, एसीपी नरेला, डीसीपी निधिन वेलसन और एडिशनल डीसीपी तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना के बाद हिंद अपार्टमेंट के गलियारों में खून फैला हुआ था, जिससे वहां के लोग दहशत में आ गए।

आरोपियों की पहचान
डीसीपी निधिन वेलसन ने चारों आरोपियों के नाम का खुलासा किया है। उनकी पहचान रवि उर्फ कैदी, साहिल उर्फ गौरी, अक्षय खत्री और आशीष उर्फ फौजी के रूप में हुई है। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

इलाके में दहशत और पुलिस की कार्रवाई
हत्या की इस घटना के बाद अपार्टमेंट के लोग डरे और सहमे हुए हैं। खून से सने गलियारों की तस्वीर ने इलाके में खौफ पैदा कर दिया है। डीसीपी के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।