दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी की नई रणनीति, बिना मुख्यमंत्री चेहरा चुनावी मैदान में उतरेगी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 दिसंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी चेहरे को प्रोजेक्ट न करने का निर्णय लिया है। पार्टी का फोकस संगठनात्मक ताकत और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कथित भ्रष्टाचार को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने पर रहेगा।

भ्रष्टाचार और विकास पर होगा चुनावी जोर

बीजेपी ने तय किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लापरवाही के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि बिना किसी चेहरे को आगे लाए चुनाव लड़ने से सभी कार्यकर्ता समान रूप से जुड़ाव महसूस करेंगे, जिससे पार्टी के अंदरूनी ढांचे को और मजबूत किया जा सकेगा।

Virendra Sachdeva, Delhi BJP
Virendra Sachdeva, Delhi BJP President

बीजेपी का सफल फॉर्मूला, दिल्ली में लागू

बीजेपी का यह फैसला राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनाई गई रणनीति पर आधारित है। इन राज्यों में पार्टी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव लड़ा और सफलताएं हासिल कीं। दिल्ली में भी यही मॉडल अपनाते हुए बीजेपी चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय करेगी।

जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की पहली सूची दिसंबर के अंत तक जारी होने की संभावना है। फिलहाल सभी 70 सीटों पर नामों को लेकर चर्चा हो रही है। बीजेपी को उम्मीद है कि उसके नए मुद्दे और चुनावी रणनीति दिल्ली में उसकी स्थिति को मजबूत करने में कारगर साबित होंगे।

आप और कांग्रेस के बीच बढ़ी हलचल

आप ने पहले ही सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और केजरीवाल लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी के पास न तो विकास का कोई स्पष्ट विजन है और न ही कोई मजबूत नेतृत्व। कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और बाकी सीटों पर मंथन जारी है।

चुनावी लड़ाई होगी दिलचस्प

इस बार का चुनाव बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले का संकेत दे रहा है। जहां आप अपनी सरकार के कामकाज को लेकर आत्मविश्वास में है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर आप को घेरने की तैयारी में हैं। दिल्ली की राजनीति में यह चुनाव एक नई दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।