ज़मीन से जुड़ा अफसर: मधुबनी डीएम आनंद शर्मा की कार्यशैली ने जीता लोगों का दिल

टेन न्यूज नेटवर्क

मधुबनी (02 जुलाई 2025): मधुबनी जिले के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा एक ही दिन में सोशल मीडिया पर छा गए। बासोपट्टी प्रखंड के बड़कुरवा गांव में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान उनका ग्रामीणों और जीविका दीदियों के साथ जमीन पर बैठकर संवाद स्थापित करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने उनकी इस सहज और प्रभावशाली कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा है कि बिहार के अन्य अधिकारियों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।

जीविका दीदियों से जिलाधिकारी ने किया संवाद

दरअसल, जिलाधिकारी ने सोमवार को सेलिबेली पंचायत के बड़कुरवा गांव में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से प्रत्यक्ष संवाद कर मतदाता गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण, फार्म भरने में सहयोग और डिजिटल अपलोडिंग की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जीविका समूहों की सराहना करते हुए विशेष रूप से महिला मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयासों पर जोर दिया।

कोई भी योग्य मतदाता ना छूटे : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। उन्होंने बीएलओ एवं जीविका दीदियों को निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर जाकर समय सीमा के भीतर 100% गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण सुनिश्चित करें। उन्होंने फार्म भरने की सरल प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए बताया कि 11 अधिकृत पहचान पत्रों में से कोई एक संलग्न कर फार्म जमा किया जा सकता है। साथ ही, किसी भी अफवाह से बचने और सही जानकारी के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील भी की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई स्थानीय मतदाताओं से भी सीधा संवाद किया और उनके अनुभव और सुझाव सुने। इस अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीओ जयनगर, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कौन हैं IAS आनंद शर्मा?

मधुबनी के नए जिलाधिकारी आनंद शर्मा 2013 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी शर्मा इससे पहले पंचायती राज सीजीएम (बिहार विकास मिशन), सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव, पटना सदर व मसूरी के एसडीओ रह चुके हैं। सहरसा में जिला पदाधिकारी रहते हुए उन्होंने जिले को बिहार का पहला पेपरलेस जिला बनाया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) से पढ़े आनंद शर्मा ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम और जर्मनी की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में भी कार्य किया है।।

उनकी कार्यशैली में दिखता है एक जिम्मेदार, जमीनी और जनसेवी अधिकारी का चेहरा, जो आज सोशल मीडिया पर प्रेरणा बन चुका है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।