संविधान से संवाद की ओर ऐतिहासिक कदम: DUSU – ABVP ने शुरू की ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ इंटर्नशिप’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (01 जुलाई 2025): दिल्ली विश्वविद्यालय में आज विधिक शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नीत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) और लॉ फैकल्टी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ इंटर्नशिप’ का भव्य शुभारंभ किया गया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के उमंग भवन स्थित मूट कोर्ट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के वरिष्ठ अधिवक्ता, शिक्षाविद, विधि विशेषज्ञ और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधि विद्यार्थियों को न्याय व्यवस्था की व्यावहारिक समझ देना और उन्हें संविधान, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की भावना से जोड़ना है।

कार्यक्रम में बताया गया कि इस इंटर्नशिप के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय के 200 से अधिक विधि छात्र दिल्ली की जिला और उच्च न्यायालयों में अनुभवी अधिवक्ताओं के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह उन्हें केवल कानूनी प्रणाली की बारीकियाँ सिखाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज की न्यायिक आवश्यकताओं और संवैधानिक सरोकारों से भी जोड़ेगा।

इस अवसर पर डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा, “यह इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों को केवल व्यावसायिक दक्षता ही नहीं देगा, बल्कि उन्हें संविधान की आत्मा समझने और सामाजिक न्याय के लिए काम करने का भी मंच प्रदान करेगा।”

कार्यक्रम के संयोजक हर्ष गुप्ता ने इसे एक वैचारिक मंच बताते हुए कहा कि यह पहल भारत के भावी विधिक नेतृत्व को दिशा देने का कार्य करेगी।

इस विशेष आयोजन में अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीहरि बोरीकर, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पोद्दार, महासचिव जिवेश तिवारी, और अभाविप दिल्ली के प्रांत संगठन मंत्री राम कुमार गुप्ता जैसी प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहीं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।