गौतमबुद्धनगर जिला कारागार का जेल महानिदेशक पीसी मीणा ने किया औचक निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 जून 2025): लखनऊ (Lucknow) से आए पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश, पीसी मीना ने रविवार को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर का औचक निरीक्षण किया। उनके आगमन पर कारागार के मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। इस अवसर पर मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार, सुबाष चंद्र शाक्य और जिला कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार ने उनका स्वागत किया।

निरीक्षण की शुरुआत महिला बैरक से हुई, जहां महिला बंदियों (Female Prisoners) पिंकी, प्रीति गुप्ता, हेमा तोमर और विदेशी बंदी अकीमोवा से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी गईं। सभी बंदियों ने संतोष व्यक्त करते हुए कोई भी शिकायत नहीं की। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे आदि वितरित किए गए।

इसके बाद उन्होंने कारागार के कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण (Inspection) किया, जहां बंदियों द्वारा सिलाई, हेयर कटिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण सहित डांस और संगीत जैसी गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई। बंदियों द्वारा “दिल है हिंदुस्तानी” थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसे अधिकारियों द्वारा सराहा गया। कारागार में संचालित वर्मी कम्पोस्ट (Vermicompost) खाद उत्पादन (Fertilizer Production) और मधुमक्खी पालन इकाइयों (Beekeeping Units) का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने वर्मी कम्पोस्ट (Compost) और शहद (Honey) के उत्पादन को बढ़ावा देने और इन्हें ‘जेल ब्रांड’ (Jail Brand) के रूप में स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराने की अपेक्षा जताई।

पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पीसी मीना ने सफेद चंदन का पौधरोपण (Tree Plantation) किया, जबकि उपमहानिरीक्षक कारागार (Inspector General of Prisons) मेरठ सुबाष चंद्र शाक्य ने बहेड़ा का पौधा लगाया।

कारागार के सर्किल नंबर-2 का भ्रमण करते हुए पाकशाला (Kitchen) में तैयार भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई। उस दिन बंदियों के लिए आलू-भिंडी की सब्जी, अरहर की दाल, चावल और रोटी तैयार की गई थी, जिसे दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं खाकर गुणवत्ता की पुष्टि की और उसे संतोषजनक बताया। इसके पश्चात बैरक संख्या 8ई का निरीक्षण किया गया, जहां विदेशी बंदी निरुद्ध हैं। उनसे उनके मामलों और समस्याओं की जानकारी ली गई, पर किसी ने कोई शिकायत नहीं की।

कारागार चिकित्सालय (Prison Hospital) का निरीक्षण करते हुए वार्ड ए, सी और जी में भर्ती बीमार बंदियों से दवाओं की उपलब्धता व इलाज को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। सभी बंदियों ने संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान कारागार के कंट्रोल रूम (Control Room) का भी जायजा लिया गया। सभी सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) सक्रिय अवस्था में पाए गए। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं जानी गईं, परंतु किसी ने कोई शिकायत नहीं की। इस निरीक्षण अवसर पर कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार, उपाधीक्षक राजीव कुमार सिंह, जेलर संजय कुमार शाही और राजेश कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।