“धर्म नहीं पूछता जात”, गौतमबुद्ध नगर में बोले धर्मगुरु अनंतानंद सरस्वती

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, (29 जून 2025): धर्म और संस्कृति की दीपशिखा जलाते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटीज में जगद्गुरु स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत हुआ। काशी स्थित राजगुरु मठ पीठाधीश्वर के रूप में प्रतिष्ठित स्वामी अनंतानंद ने अपने ओजस्वी प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भागवत और सनातन धर्म के मूल्यों की ओर प्रेरित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बताया कि भारतीय संस्कृति केवल परंपरा नहीं, बल्कि जीवन का सार है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर भले ही आधुनिकता की ओर दौड़ रहा है, लेकिन आज भी यह संस्कृति की उंगली पकड़े हुए है – यही इसकी असली ताकत है।

इटावा कथा विवाद पर स्पष्ट संदेश

हाल ही में इटावा में कथावाचक को लेकर खड़े हुए विवाद पर जब मीडिया ने सवाल किया, तो धर्मगुरु ने दो टूक कहा – “सनातन धर्म में कथा कहने का अधिकार न तो किसी जाति से बंधा है, न किसी पद से। करवा चौथ के दिन हजारों महिलाएं कथा कहती हैं, क्या वे सब अनधिकृत हैं?”

उन्होंने साफ कहा कि यह विवाद धार्मिक कम, राजनीतिक ज्यादा है और अखिलेश यादव ने बिना सोचे-समझे प्रतिक्रिया दी। “धर्म में राजनीति का हस्तक्षेप खतरनाक है,” उन्होंने जोड़ा।

कथावाचिका मंजुलता जी का भी जवाब

प्रख्यात कथावाचिका पूज्या मंजुलता जी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो ब्यास गद्दी पर बैठता है, हम पहले उसे भगवान का स्वरूप मानते हैं, फिर उसी से अभद्रता करते हैं – यह दुखद है।” उन्होंने यह भी बताया कि वे 23 वर्षों से कथा कर रही हैं और यह विवाद उन्हें एक राजनीतिक साजिश लगता है।

सनातन का सार: समावेशिता

जगतगुरु के वक्तव्यों ने यह स्पष्ट कर दिया कि सनातन धर्म किसी एक जाति, लिंग या वर्ग का बंधक नहीं, बल्कि एक ऐसी व्यापक परंपरा है जो सबको अपनाने की क्षमता रखती है।

इस धार्मिक आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा दी, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी दिया – धर्म जोड़ता है, तोड़ता नहीं।


 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।