रजिस्ट्री प्रक्रिया तेज़: अब तक 2841 फ्लैटों की हुई रजिस्ट्री | Greater Noida Authority

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 जून 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अमिताभ कांत समिति (Amitabh Kant Committee ) से लाभान्वित प्रोजेक्टों में अटकी हुई फ्लैटों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने के लिए सख्त रुख अपना लिया है। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव (ACEO Saumya Srivastava) ने CREDAI क्रेडाई और बिल्डरों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि सभी लंबित फ्लैटों की रजिस्ट्री तुरंत कराई जाए।

बैठक में ACEO ने साफ चेतावनी दी कि अगर बिल्डरों ने रजिस्ट्री में लापरवाही की, तो उन्हें मिली अमिताभ कांत समिति से प्राप्त सुविधाएं (Amitabh Kant Committee Benefits) वापस ले ली जाएंगी। साथ ही यदि कोई फ्लैट खरीदार रजिस्ट्री के लिए सामने नहीं आ रहा है, तो उसका Allotment Cancellation Notice (आवंटन निरस्तीकरण नोटिस) जारी करें।

जानकारी के अनुसार, इन 9 बिल्डर परियोजनाएं में करीब 1431 फ्लैट की रजिस्ट्री अब तक लंबित है। इन बिल्डरों ने अपनी पूरी बकाया भुगतान पहले ही जमा कर दी है और उन्हें ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट तथा रजिस्ट्री की अनुमति भी मिल चुकी है। इसके बावजूद फ्लैट पंजीकरण नहीं हो पा रही है।

प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर हुई इस बैठक में बिल्डर विभाग की मैनेजर स्नेहलता, क्रेडाई के सचिव निखिल हवेलिया, मनीष गुप्ता, और कई बिल्डर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एसीईओ ने कहा कि यदि समय पर रजिस्ट्री नहीं होती, तो इससे रियल एस्टेट पारदर्शिता और घर खरीदारों के अधिकार प्रभावित होते हैं। उन्होंने खरीदारों से अपील की कि वे शीघ्र रजिस्ट्री कराएं और प्राधिकरण की प्रक्रिया को पूरा करें।

प्रमुख प्रोजेक्ट व लंबित फ्लैटों की संख्या:

1. [Vihaan Developers, Sector-1 (विहान डेवलपर्स, सेक्टर-1)] – 83 फ्लैट

2. [Domus Green, Zeta-1 (डोमस ग्रीन, जीटा-1)] – 196 फ्लैट

3. [Nirala Project, Sector-2 (निराला प्रोजेक्ट, सेक्टर-2)] – 137 फ्लैट

4. [Capital Infratech, Sector-1 (कैपिटल इंफ्राटेक, सेक्टर-1)] – 244 फ्लैट

5. [Mahalaxmi Infrahomes, Omicron-3 (महालक्ष्मी इंफ्राहोम, ओमीक्रॉन-3)] – 125 फ्लैट

6. [Purvanchal Project, Chi-4 (पूर्वांचल प्रोजेक्ट, चाई-4)] – 94 फ्लैट

7. [Aims Golf Town Developers, Sector-4 (एम्स गोल्फ टाउन डेवलपर्स, सेक्टर-4)] – 285 फ्लैट

8. [SJP Infracon, Sector-16B (एसजेपी इंफ्राकॉन, सेक्टर-16बी)] – 99 फ्लैट

9. [Rudra Buildwell Construction, Sector-16 (रुद्रा बिल्डवेल कंस्ट्रक्शन, सेक्टर-16)] – 168 फ्लैट

अब देखना होगा कि बिल्डर प्राधिकरण की चेतावनी के बाद कितनी जल्दी लंबित रजिस्ट्री को अंजाम देते हैं। यह कदम क्षेत्र में रियल एस्टेट अनुपालन को मजबूत करने और सस्ती आवास योजना को सुचारु बनाने में मददगार माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।