AAP छात्र संगठन ASAP की बड़ी पहल : डीयू में हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन सेवा शुरू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (26 जून 2025): दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया अब और सहज होने जा रही है। छात्रों को एडमिशन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन ASAP (Association of Students for Alternative Politics) ने डीयू की आर्ट्स फैकल्टी के बाहर एक विशेष एडमिशन हेल्प डेस्क स्थापित की है। इसके साथ ही, देशभर से आने वाले छात्रों की सहायता के लिए जोनवार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

ASAP की सदस्य ईशना गुप्ता ने बताया कि यह पहल छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, ताकि कोई भी छात्र जानकारी के अभाव में पीछे न रह जाए। उन्होंने कहा, “ASAP एक सपोर्ट सिस्टम बनाना चाहता है, जो हर छात्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए।”

दीपक बंसल ने कहा कि DU में वर्तमान छात्र संगठन रील राजनीति में उलझे हैं, जबकि ASAP ज़मीनी स्तर पर छात्रों की मूलभूत जरूरतों—जैसे स्वच्छ मेस, फायर सेफ्टी, ठंडे पानी की सुविधा, और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार—को लेकर संघर्षरत है। उन्होंने डीयू प्रशासन से तुरंत इन समस्याओं के समाधान की मांग की है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।