ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से 20 फीट नीचे गिरा कैंटर, चालक की मौत
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक कैंटर वाहन ट्रक की तेज रफ्तार टक्कर के बाद 20 फीट नीचे गिर गया। हादसे में कैंटर के चालक की मौत हो गई, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी के मुताबिक, बदायूं निवासी इंद्रपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके जीजा, 28 वर्षीय हिरदेश, एक कंपनी के लिए कैंटर चलाते थे। बुधवार रात, हिरदेश अपने हेल्पर पप्पू के साथ फरीदाबाद से माल लोड करके नोएडा लौट रहे थे। जब उनका कैंटर दनकौर थाना क्षेत्र के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कैंटर सड़क पर कई बार पलटने के बाद एक्सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में हिरदेश और पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टक्कर के कारण ट्रक का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला और तुरंत ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान गुरुवार को चालक हिरदेश की मौत हो गई। हेल्पर पप्पू की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। मृतक हिरदेश के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि इस हादसे को लेकर जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सड़क पर तेज गति और ओवरलोड वाहनों के खतरे को देखते हुए सभी चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा करता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।