इंडिया एक्सपो मार्ट और GTE ने मिलाया हाथ, गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो के राष्ट्रीय विस्तार को मिलेगा नया आयाम

नई दिल्ली, 25 जून 2025 – एशिया के सबसे बड़े एकीकृत प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों में से एक, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (IEML) ने आज गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो प्रा. लि. के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है, जिसके तहत भारत की अग्रणी परिधान निर्माण तकनीकी प्रदर्शनी गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो (GTE) का संयुक्त रूप से आयोजन और अभूतपूर्व विस्तार किया जाएगा। इस सहयोग का उद्देश्य दोनों संस्थाओं की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाकर परिधान एवं वस्त्र उद्योग को एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करना है।

GTE एक्सपो की मजबूत विरासत को और आगे बढ़ाते हुए, इसके भविष्य का मार्गदर्शन इसके संस्थापक और चेयरमैन श्री इंदरजीत एस. सहनी द्वारा किया जाएगा, जिनका साथ प्रबंध निदेशक श्री रिकी सहनी की रणनीतिक दिशा से मिलेगा। GTE के बोर्ड में श्री मुकेश गुप्ता (निदेशक, IEML) और श्री सुदीप सरकार (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, IEML) भी शामिल होंगे।

श्री इंदरजीत एस. सहनी, संस्थापक एवं चेयरमैन, GTE ने इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “पिछले 25 वर्षों में GTE ने दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु में निरंतर विकास किया है। हम इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के साथ साझेदारी करके अत्यंत उत्साहित हैं। यह रणनीतिक सहयोग GTE के लिए एक नए और सुनहरे अध्याय की शुरुआत है और हम भविष्य में इससे भी बड़े और प्रभावशाली आयोजनों की आशा कर रहे हैं।”

डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (IEML) ने GTE के विकास में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “हम भारत की अग्रणी परिधान मशीनरी प्रदर्शनी GTE के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं, जो पिछले 25 वर्षों से उद्योग का नेतृत्व कर रही है। यह रणनीतिक सहयोग IEML की नवाचार-आधारित विकास और उद्योग अग्रणी व्यापार मेलों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। GTE ने भारत और इस क्षेत्र में परिधान तकनीक के क्षेत्र में एक केंद्रीय मंच के रूप में खुद को स्थापित किया है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ में IEML की उपस्थिति के साथ, हम GTE के देशव्यापी विस्तार के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ मिलकर, हम भारत में गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो के लिए एक नया मानक स्थापित करेंगे।”

यह ऐतिहासिक रणनीतिक साझेदारी GTE की गहन उद्योग विशेषज्ञता और व्यापक नेटवर्क को IEML के विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और संचालन क्षमता के साथ जोड़ देगी। इसका उद्देश्य GTE को और अधिक समग्र, नवोन्मेषी और प्रभावशाली मंच बनाना है – जहां अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन हो, व्यापारिक संबंध बनें और उद्योग के भीतर विकास को प्रोत्साहन मिले।

यह साझेदारी GTE को देश के विभिन्न शहरों तक विस्तारित कर प्रदर्शनी क्षेत्र को बड़ा बनाएगी, जिससे अधिक प्रदर्शक, उत्पाद और तकनीकें प्रदर्शित की जा सकेंगी। UPITS, UMIS, IHE, IFEX, Bharat Tex जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के आयोजन में IEML की विशेषज्ञता तकनीक-आधारित समाधान लाकर प्रदर्शकों और आगंतुकों के अनुभव को और बेहतर बनाएगी।

संयुक्त विपणन प्रयासों से कार्यक्रम की पहुंच बढ़ेगी, जिससे यह आयोजन अधिक विविध और अंतरराष्ट्रीय उद्योग पेशेवरों को आकर्षित करेगा। GTE एक्सपो परिधान तकनीक, स्वचालन, सतत विकास और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग समाधानों में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करने का एक केंद्रीय केंद्र बनेगा।

सम्मेलन कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और सेमिनारों के विस्तार से उद्योग से जुड़े हितधारकों को मूल्यवान ज्ञान मिलेगा और आपसी विचार-विमर्श को बढ़ावा मिलेगा।

गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो (GTE) का आयोजन 7–9 नवम्बर 2025 को अहमदाबाद में किया जाएगा, इसके बाद इसका वार्षिक मेगा संस्करण 20–23 मार्च 2026 को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। यह नई रणनीतिक साझेदारी GTE को उन सभी लोगों के लिए एक अनिवार्य आयोजन बनाएगी जो परिधान और वस्त्र निर्माण उद्योग से जुड़े हैं। IEML में आयोजित पिछले संस्करण में 12,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली प्रदर्शनी में 20 देशों से आए 12,500 से अधिक व्यापार आगंतुकों ने भाग लिया था।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।