SCTL घोटाला: 988 करोड़ के बैंक फ्रॉड में ED की बड़ी कार्रवाई, 10 ठिकानों पर छापेमारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 जून 2025): 988 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के लुधियाना में कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई शिल्पी केबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (SCTL) से जुड़े कथित बैंक फ्रॉड को लेकर की गई है, जिसमें कंपनी के प्रमोटर मनीष गोयल और उनके सहयोगियों पर IDBI बैंक समेत कई अन्य बैंकों को चूना लगाने का आरोप है। छापेमारी CBI द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है।

ईडी की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मनीष गोयल और उनकी टीम ने बैंकों से लिए गए लोन की राशि को फर्जी लेन-देन और झूठे दस्तावेजों के माध्यम से विदेशों में भेजा। इस धोखाधड़ी में लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) का दुरुपयोग कर विदेशी कंपनियों के नाम पर भारी रकमें ट्रांसफर की गईं, जो वास्तव में मनीष गोयल से ही जुड़ी हुई थीं। जांच एजेंसी का दावा है कि कई फर्जी कंपनियों और बोगस यूनिट्स के जरिए यह घोटाला अंजाम दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, मनीष गोयल की कंपनी से जुड़े कई पूर्व पदाधिकारियों की भी भूमिका जांच के दायरे में है, जिन पर नकद निवेश और हेराफेरी के माध्यम से फर्जी कंपनियों को मुनाफा पहुंचाने का आरोप है। ये कंपनियां कागजों पर तो स्वतंत्र दिखाई देती थीं, लेकिन इन्हें पूरी तरह से गोयल के नेटवर्क से संचालित किया जा रहा था। जांच एजेंसी को इस पूरे घोटाले में साजिश की एक संगठित श्रृंखला के संकेत मिले हैं।

ईडी को उम्मीद है कि छापेमारी के दौरान डिजिटल सबूत, फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स और संपत्तियों से संबंधित अहम जानकारियां हाथ लगेंगी, जो इस बैंकिंग घोटाले की परतें और खोल सकती हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले में और भी गिरफ्तारियां और पूछताछ संभव है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।