हैदराबाद (25 जून 2025): हैदराबाद से उठी गर्व की लहर, जब भारतीय वायुसेना के पूर्व ग्रुप कैप्टन और अब अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom Mission 4 के तहत अंतरिक्ष की ओर रवाना हुए। नासा और इसरो के सहयोग से तैयार इस ऐतिहासिक मिशन को आखिरकार 25 जून 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। इससे पहले मौसम और तकनीकी कारणों से इस मिशन को कई बार टालना पड़ा था, लेकिन स्पेसएक्स द्वारा मौसम की 90% अनुकूलता की पुष्टि के बाद मिशन को अंतिम हरी झंडी दी गई।
Axiom Mission 4 के चार सदस्यीय दल में कमांडर की भूमिका में अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन हैं, जबकि भारत के शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं। इनके साथ पोलैंड के Sławosz Uznanski‑Wiśniewski और हंगरी के Tibor Kapu मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर शामिल हैं। चारों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में लेकर जाने वाला वाहन था SpaceX का Falcon 9 रॉकेट, जिसके ऊपर Dragon C213 ‘Grace’ कैप्सूल को लगाया गया था।
Falcon 9 रॉकेट को LC-39A लॉन्चपैड पर स्थापित किया गया था और उसके बाद इसका static-fire टेस्ट किया गया, जो सफल रहा। फिर Crew Dragon को जोड़कर सभी सिस्टम्स की जांच पूरी हुई और फ्यूलिंग की गई। T-10 सेकेंड्स पर इंजन चालू हुआ और जैसे ही काउंटडाउन खत्म हुआ, Falcon 9 ने पूरे जोश से उड़ान भरी। लॉन्च के तुरंत बाद शुभांशु शुक्ला की आवाज मिशन कंट्रोल को सुनाई दी: “जय हिंद, जय भारत”, जिसने करोड़ों भारतीयों को गौरव से भर दिया।
लॉन्च के दो मिनट बाद पहला स्टेज बूस्टर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक वापस लौट आया और लैंडिंग ज़ोन-1 पर लैंड हुआ, जबकि ड्रैगन कैप्सूल दूसरे स्टेज के साथ लो अर्थ ऑर्बिट में प्रवेश कर चुका था। इसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार कैप्सूल ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर बढ़ना शुरू किया। मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान के अलावा भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करना है।
मिशन प्लान के अनुसार Dragon कैप्सूल 26 जून की शाम करीब 6:30 बजे (IST) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के Harmony मॉड्यूल से डॉक करेगा। Harmony मॉड्यूल आईएसएस का केंद्रीय कनेक्शन हब है, जो विभिन्न मॉड्यूल्स और आने वाले अंतरिक्ष यानों को जोड़ता है। Axiom-4 मिशन न केवल भारत-अमेरिका सहयोग की मिसाल है, बल्कि यह भारत की नई पीढ़ी के अंतरिक्ष विज्ञान में बढ़ते कदमों का प्रतीक भी बन गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।