नई दिल्ली (25 जून 2025): दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार शाम एक बहुमंजिला फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग को मंगलवार शाम करीब 7:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, मौके पर 16 दमकल गाड़ियां भेजी गईं, जिनकी मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं।
फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से दीवारें तोड़ी गईं ताकि दूसरी ओर से भी आग बुझाने और बचाव का रास्ता बनाया जा सके। आसपास के रिहायशी इलाकों में हड़कंप मच गया और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फैक्ट्री से उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग ने अतिरिक्त टीमों को भी मौके पर बुलाया।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री समेत क्षेत्र की कई इकाइयाँ बिना किसी नियम और सुरक्षा मानकों के चल रही हैं। रिहायशी इलाके के बीच चल रही ऐसी फैक्ट्रियां अक्सर जानलेवा साबित होती हैं। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं ताकि दोबारा आग न भड़के। मृतकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन और पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर राजधानी में औद्योगिक सुरक्षा मानकों और अवैध फैक्ट्रियों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।