ईरान-इजराइल युद्ध का असर हवाई यातायात पर, 48 फ्लाइट्स रद्द!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24 जून 2025): पश्चिम एशिया में ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध का असर अब भारत के हवाई सफर पर भी दिखाई देने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार रात से अब तक कुल 48 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इनमें 28 आगमन और 20 प्रस्थान की फ्लाइटें शामिल हैं। हवाई क्षेत्र में उपजे तनाव के कारण एयरलाइंस को अपने शेड्यूल में बड़े बदलाव करने पड़े हैं।

फ्लाइट कैंसिलेशन से सबसे अधिक प्रभावित एयरलाइंस एयर इंडिया और इंडिगो रही हैं। एयर इंडिया ने 17 आगमन और 10 प्रस्थान उड़ानों को रद्द किया, वहीं इंडिगो ने 8 आगमन और 7 प्रस्थान उड़ानों पर रोक लगाई है। इसके अलावा, तीन इंटरनेशनल एयरलाइनों की 6 उड़ानों पर भी असर पड़ा है। सूत्रों के अनुसार यह स्थिति तब और बिगड़ी जब कतर और इराक के हवाई क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

देश के अन्य प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भी इस संकट का सीधा प्रभाव पड़ा है। अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, मंगलुरु, लखनऊ और कोचीन हवाई अड्डों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इन स्थानों से उड़ानों के संचालन में बाधा आई है और कई फ्लाइट्स देरी या रद्द की गई हैं। कोचीन एयरपोर्ट से जारी बयान में बताया गया कि उड़ानों के समय में लगातार बदलाव हो रहे हैं, इसलिए यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से लेनी चाहिए।

कोचीन से प्रभावित होने वाली उड़ानों में कोचीन-दोहा, कोचीन-दुबई, कोचीन-अबूधाबी, कोचीन-रियाद, कोचीन-मस्कट और बहरीन-दम्मम रूट्स प्रमुख हैं। इनमें इंडिगो और स्पाइसजेट की कई फ्लाइट्स शामिल हैं। कोचीन एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पूरी तरह से परिचालन कारणों से उठाया गया है और यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस संकट की शुरुआत तब हुई जब अमेरिका ने रविवार सुबह ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों – नतांज, इस्फ़हान और फ़ोर्डो – पर हवाई हमले किए। जवाब में ईरान ने कतर और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों को निशाना बनाते हुए कई मिसाइलें दागीं। इसके बाद खाड़ी क्षेत्र में हवाई सुरक्षा चिंताओं के चलते कई देशों ने अपने वायुमार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है और भारत में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।