मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर में विकास कार्यों का किया उद्घाटन, महिलाओं को ₹2100 और बुजुर्गों के इलाज का वादा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 दिसंबर 2024): दिल्ली के पर्यावरण और विकास मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने यमुना विहार, नूर-ए-इलाही, सुभाष मोहल्ला, मोहनपुरी और नार्थ घोंडा की सड़कों का उद्घाटन किया। गोपाल राय ने बताया कि बाबरपुर में अब तक 900 से ज्यादा सड़कों का निर्माण हो चुका है और बाकी सड़कों का काम भी जल्द पूरा होगा।

मंत्री ने कहा कि नूर-ए-इलाही रोड पर यातायात को आसान बनाने के लिए ट्रांसफार्मर को जल्द शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए बीएसईएस को निर्देश और फंड दिया जा चुका है। नूर-ए-इलाही इलाके के कूड़े की समस्या का समाधान करने के लिए पुराने कूड़ाघर की जगह मोहल्ला क्लिनिक खोला गया है और कूड़े के निस्तारण के लिए कॉम्पेक्टर लगाया गया है।

गोपाल राय ने बताया कि यमुना विहार बस डिपो से निजामुद्दीन तक बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह डिपो बंद होने की कगार पर था, लेकिन सरकार की कोशिशों से इसे चालू किया गया। अब लोग सुबह से शाम तक इस नई बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने चौतरफा विकास किया है। यहां 24 घंटे बिजली की गारंटी है और लगभग 22 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य है। लोगों को मुफ्त पानी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।

गोपाल राय ने घोषणा की कि अगर उनकी सरकार फिर से बनी, तो हर महिला को ₹2100 प्रति महीने दिए जाएंगे। साथ ही, 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में गोपाल राय ने जनता से वादा किया कि इलाके के बाकी लंबित कार्य भी जल्द पूरे किए जाएंगे और बाबरपुर को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जाएगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।