ग्रेटर नोएडा (22 जून 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर में अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में प्राधिकरण की एक विशेष टीम ने राइज पुलिस चौकी से चार मूर्ति रोड तक के इलाके में अवैध कूड़ा डंपिंग करते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के महाप्रबंधक आर.के.भारती के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन (JCB Machine) को जब्त किया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये वाहन बिना अनुमति और निर्धारित स्थानों के बाहर कचरा फेंकने में संलिप्त थे। प्राधिकरण ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक पर ₹50,000 और जेसीबी मशीन के मालिक पर ₹1,00,000 का जुर्माना लगाया है।
जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को स्वास्थ्य विभाग के एक सुपरवाइजर की निगरानी में सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई नगर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर शहरभर में स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से विभिन्न सेक्टरों और इलाकों में निरीक्षण कर रही है, ताकि अवैध कूड़ा डंपिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
महाप्रबंधक (General Manager) (आर.के. भारती ने विभाग के निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। वहीं, प्राधिकरण की (ACEO) श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेंके और स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण नागरिकों के हित में लगातार कार्य कर रहा है, लेकिन इसके लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यदि कोई व्यक्ति या संस्था कचरा प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी और आर्थिक दंड की कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों और प्राधिकरण द्वारा अधिकृत डंपिंग साइट्स (Authorised Dumping Sites) पर ही डालें। स्वच्छ और स्वस्थ शहर की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हर नागरिक जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।