अमित शाह के बयान पर सियासी घमासान, लालू यादव बोले – “पागल हो गए हैं अमित शाह…”
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 दिसंबर 2024): संविधान निर्माता और दलितों के अधिकारों के प्रणेता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। संसद से लेकर सड़क तक इस बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष ने इसे अंबेडकर का अपमान करार दिया है और अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए अंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया है। इस विवाद में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को कठोर शब्दों में आड़े हाथों लिया।
क्या कहा था अमित शाह ने?
मंगलवार को राज्यसभा में संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे संविधान निर्माता का अपमान बताते हुए गृह मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
लालू यादव का तीखा जवाब
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह के बयान को “पागलपन” करार दिया। उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर से घृणा है। हम उनके पागलपन की कड़ी आलोचना करते हैं। बाबा साहेब महान व्यक्ति थे, और अमित शाह को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। उनका इस्तीफा आवश्यक है।”
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। खड़गे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह अंबेडकर और उनके विचारों का अपमान है। मोदी और शाह एक-दूसरे के विवादित बयानों का बचाव करते हैं। कांग्रेस अंबेडकर के सिद्धांतों के साथ खड़ी है और ऐसे अपमानजनक बयानों का विरोध करती है।” कांग्रेस के सांसदों ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
भाजपा का पलटवार
इस विवाद पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे “राजनीतिक नौटंकी” करार दिया। अमित शाह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “कांग्रेस हमेशा से अंबेडकर विरोधी और आरक्षण विरोधी पार्टी रही है। जब यह साबित हो गया, तो उन्होंने मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करना शुरू कर दिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अंबेडकर के नाम का केवल राजनीतिक उपयोग करती है।
संसद में हंगामा
लोकसभा और राज्यसभा में इस बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने अमित शाह के बयान को संविधान और अंबेडकर की विरासत पर हमला बताया। इस मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने कार्यवाही को बाधित किया।
अमित शाह के बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। यह मामला विपक्ष के लिए सरकार को घेरने का बड़ा मुद्दा बन सकता है। वहीं, भाजपा इसे कांग्रेस की साजिश बता रही है। आने वाले दिनों में यह विवाद भारतीय राजनीति के लिए एक नया मोड़ ले सकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।