International Yoga Day 2025: ‘कैलाश नैचुरोपैथी’ में योगाभ्यास | योग दिवस पर विशेष ऑफर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 जून 2025): 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर ग्रेटर नोएडा के Kailash Institute of Naturopathy, Ayurveda & Yoga में कुशल योगगुरु के नेतृत्व में योगाभ्यास शिविर का आयोजन हुआ। योगाभ्यास शिविर में कैलाश नेचुरोपैथी में इलाज कराने आए मरीजों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

टेन न्यूज़ नेटवर्क के साथ विशेष बातचीत में डॉ उमा‌ शंकर (Dr Uma Shankar) ने कहा कि कैलाश चिकित्सा संस्थान में प्रतिदिन योगा होता है, जिसमें लगभग 100 लोग नित्य योगा करते हैं। 21 जून को जब से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है, तब से लोगों में योग को लेकर काफी उत्साह आ रहा है। हमारे यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 20 जून से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो 30 जून तक चलेगा। यह “Yoga for One Earth, One Health” की थीम पर आधारित है, इस आयोजन में नि:शुल्क योग परामर्श मिलेगा और साथ ही संस्थान द्वारा 30 जून तक विभिन्न सेवाओं पर विशेष छूट दी जा रही है।

डॉ शेफाली (Dr. Shefali) ने कहा कि योगा डे (Yoga Day) बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और यह दिन हमें केवल आज ही नहीं जीवन में हर एक दिन योग करके मानना चाहिए‌‌। हमें प्रतिदिन योगा करना चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे और इसको हमें अपने जीवन का एक भाग बनाना चाहिए। योग से आपको शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है। आगे उन्होंने सभी को हेल्दी (Healthy) रहने की कुछ टिप्स शेयर (Tips Share) करते हुए कहा कि सबसे पहले तो आपको अपना खान-पान अच्छा करना होगा। बाहर की चीज मैदा की बनी चीज पिज़्ज़ा, पास्ता और अन्य फास्ट फूड छोड़ना होगा। और घर पर ही बना अच्छा खाना खाना होगा। साथ ही मीठे को अपने खान-पान में काम से कम शामिल कीजिए। और‌ फाइंड उत्पादों को भी कम से कम उपयोग कीजिए। आप आप रोजाना योगा कीजिए और मेडिटेशन कीजिए, एक स्वस्थ जीवन जी जीएं।

कैलाश नेचुरोपैथी में अपने इलाज के लिए आए स्वदेशना सिंह ने कहा कि पिछले 20 सालों से योग कर रही हूं, और हमारे यहां पर 5:00 बजे से रोजाना क्लासेस लगती है। आगे उन्होंने कहा योग करने से शरीर निरोग होता है इसलिए हर एक व्यक्ति को योग जरूर करना चाहिए योग शारीरिक और मानसिक रूप से आपको स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है।

संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 20 जून से 30 जून 2025 तक चलने वाले इस विशेष ऑफर में निम्नलिखित छूटें शामिल हैं:

*21 जून को निशुल्क योग परामर्श (Free Yoga Consultation)

*सभी नैचुरोपैथी एवं आयुर्वेदिक थेरेपी पर 30% की छूट।

*योग, जिम और बैडमिंटन सुविधाओं पर 30% की छूट।

आयोजन का उद्देश्य

संस्थान के प्रबंधन का कहना है कि इस योग दिवस (Yoga Day) पर उनका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य के प्राकृतिक तरीकों जैसे योग, आयुर्वेद और नैचुरोपैथी की ओर प्रेरित करना है। “एक धरती, एक स्वास्थ्य” की थीम इस बात की ओर इशारा करती है कि व्यक्ति और प्रकृति दोनों का संतुलन ही समग्र स्वास्थ्य का आधार है।

इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट www.kailashnaturopathy.com और नंबर 0120-2327900 / 2327000 पर संपर्क कर सकते हैं।।

International Yoga Day 2025: ‘Kailash Naturopathy’ में योगाभ्यास का आयोजन | Greater Noida | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।