Operation Sindhu: ईरान से 110 भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जून 2025): नई दिल्ली में गुरुवार की रात 3 बजकर 43 मिनट पर आर्मेनिया से एक विशेष चार्टर्ड फ्लाइट पहुंची, जिसमें ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्र सवार थे। इन छात्रों को पहले ईरान से आर्मेनिया ले जाया गया था, और फिर वहां से इंडिगो की एक विशेष फ्लाइट के ज़रिए दिल्ली लाया गया। यह निकासी “ऑपरेशन सिंधु” के पहले चरण का हिस्सा है, जिसे भारत सरकार ने मध्य पूर्व में चल रहे ईरान-इज़रायल युद्ध के मद्देनज़र तेज़ी से शुरू किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने छात्रों का स्वागत किया और उनके हालचाल जाने।

इस निकासी अभियान में सबसे बड़ी बात यह रही कि 110 छात्रों में से 94 छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं, जबकि शेष 16 अन्य राज्यों से संबंधित हैं। इनमें 54 छात्राएं भी शामिल हैं, जो ईरान में मेडिकल और अन्य उच्च शिक्षा के लिए अध्ययनरत थीं। भारत सरकार और भारतीय दूतावास के तेज़, समन्वित प्रयासों से इस ऑपरेशन को सफलता मिली। छात्रों की सुरक्षित वापसी ने उनके परिवारों को राहत की सांस दी है, और सरकार की तत्परता की व्यापक सराहना हो रही है।

रिहा हुए छात्रों ने भयावह हालातों का जिक्र किया। छात्र यासिर गफ्फार ने कहा, “हमने मिसाइलों को गुजरते देखा और रात भर बमबारी की आवाजें सुनीं। अब जब भारत लौट आए हैं तो लगता है कि सपनों को दोबारा जिंदा कर सकते हैं। हालात सुधरने पर वापस पढ़ाई के लिए लौटेंगे।” छात्रा ग़ज़ल ने कहा, “भारतीय दूतावास ने जिस तरह हमारी मदद की, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं। हमें सुरक्षित निकालना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया और पूरा साथ दिया।”

दरअसल, पिछले सात दिनों से ईरान और इज़रायल के बीच तनाव चरम पर है। बुधवार को इज़रायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और कराज क्षेत्र पर भारी हवाई हमले किए। रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 से अधिक फाइटर जेट्स ने यूरेनियम संवर्धन संयंत्रों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में अब तक ईरान के करीब 600 नागरिकों की मौत और 1300 से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है। इज़रायल का दावा है कि उसने ईरान की मिसाइल लॉन्च साइट्स और हेलीकॉप्टर बेस को भी तबाह कर दिया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और भारतीय दूतावास की 24×7 हेल्पलाइन के संपर्क में बने रहने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया है और नागरिकों को संयम बनाए रखने, अनावश्यक यात्राओं से बचने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। सरकार ने संकेत दिया है कि ऑपरेशन सिंधु के तहत निकासी अभियान आगे भी जारी रहेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।