वैश्विक सोर्सिंग इवेंट IFJAS 2025 जुलाई में एक्सपो मार्ट में होगा आयोजित; अध्यक्ष पद संभालेंगे जे. पी. सिंह
नई दिल्ली, 18 जून 2025 – इंडिया फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज़ शो (IFJAS) 2025 का आगामी संस्करण 4 से 6 जुलाई 2025 के बीच इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन फैशन ज्वेलरी और एसेसरीज़ के क्षेत्र में भारत की शक्ति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक प्रमुख स्रोतिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें दुनियाभर के प्रतिभागी और खरीदार हिस्सा लेंगे।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने जानकारी दी कि जे. पी. सिंह को IFJAS 2025 का अध्यक्ष नामित किया गया है। मुरादाबाद के प्रतिष्ठित निर्माता और निर्यातक सिंह वर्ष 2002 से हस्तनिर्मित धातु उत्पादों और लाइफस्टाइल क्षेत्र में सक्रिय हैं। वह वर्तमान में एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन – YES, मुरादाबाद के अध्यक्ष हैं और समाजसेवा से भी गहराई से जुड़े हुए हैं। वे मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट, खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल और इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के ट्रस्टी भी हैं।
डॉ. खन्ना ने विश्वास जताया कि सिंह का अनुभव इस महत्वपूर्ण मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जे. पी. सिंह ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर कहा:
“IFJAS 2025 में लगभग 200 प्रदर्शक एक ही छत के नीचे फैशन ज्वेलरी, सेमी-प्रेशियस एसेसरीज़, बेल्ट, हैंडबैग्स, पर्स, वॉलेट, हेयर एसेसरीज़, स्कार्फ, स्टोल, शॉल और कढ़ाई वाले फैशन उत्पादों की विविध और आकर्षक रेंज प्रस्तुत करेंगे। इस मेले में नए उत्पाद लॉन्च, विशेष डिज़ाइन प्रदर्शनी, और भारत की शिल्प विरासत को दर्शाने वाले क्लस्टर विशेष आकर्षण होंगे।”
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने कहा कि,
“जे. पी. सिंह का अनुभव और दूरदृष्टि IFJAS 2025 के 19वें संस्करण को और भी सशक्त बनाएगा और आयोजन को वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।”
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) भारत से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने वाली प्रमुख संस्था है, जो देश के लाखों कारीगरों की प्रतिभा और ‘मैजिक ऑफ द गिफ्टेड हैंड्स’ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य कर रही है।
वर्ष 2024-25 के दौरान भारत से हस्तशिल्प का अनुमानित निर्यात ₹32,971.50 करोड़ (US$ 3,898.46 मिलियन) रहा, जो इस क्षेत्र की वैश्विक मांग और मजबूती को दर्शाता है।
IFJAS 2025 भारत की डिजाइन प्रतिभा, पारंपरिक शिल्प और नवाचार को वैश्विक खरीदारों के सामने प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर साबित होगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।