AAP के संघर्ष की जीत: 11 दिन बाद MCD के खाते में पहुंचे 820 करोड़, कर्मचारियों को मिली सैलरी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (17 जून 2025): दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के हजारों कर्मचारियों को आखिरकार राहत मिली है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उनके विरोध और संघर्ष के बाद दिल्ली सरकार द्वारा 820 करोड़ रुपये की फंडिंग मंगलवार सुबह MCD के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इससे ग्रुप A, B और C कर्मचारियों की रुकी हुई सैलरी जारी होने का रास्ता साफ हो गया है।
“हमने सरकार को नींद से जगाया”, यह दावा किया है एमसीडी में “आप” के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 दिन पहले यह दावा कर दिया था कि फंड जारी हो चुका है, लेकिन दिल्ली सचिवालय से महज 3 किलोमीटर दूर सिविक सेंटर तक इस फंड को पहुंचने में पूरे 11 दिन लग गए।
अंकुश नारंग ने कहा कि “पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ ने हमेशा जनहित की राजनीति की है। एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी और आखिरकार 820 करोड़ की पहली किस्त जारी हुई।”
उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार अखबारों में विज्ञापन तो छपवाती रही, लेकिन कर्मचारियों की जेब खाली रही। यह पैसा कर्मचारियों का अधिकार था और ‘आप’ ने वह अधिकार उन्हें वापस दिलाया।”
नारंग ने यह भी कहा कि यह सफलता विपक्ष की सकारात्मक भूमिका का प्रमाण है। “जब सत्ता पक्ष सो जाए, तो विपक्ष का कर्तव्य है कि वह उसे जागाए – और यही काम आम आदमी पार्टी ने बखूबी किया है।”
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही राशि ट्रांसफर हुई, एमसीडी ने ग्रुप A, B और C की सैलरी रिलीज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस खबर से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।
अंत में अंकुश नारंग ने सभी पार्षदों, कर्मचारियों और दिल्लीवासियों को इस “सामूहिक जीत” की बधाई दी और आश्वस्त किया कि “आम आदमी पार्टी भविष्य में भी जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी और जनता की आवाज को बुलंद करती रहेगी।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।