ग्रेनो वेस्ट में बनेगा ‘सरस्वती गार्डन’, दिखेगा ज्ञान-संगीत-कला का संगम | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16 जून 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को एक नई सौगात मिलने जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 16बी में ‘सरस्वती गार्डन’ नामक एक भव्य थीम पार्क विकसित करने की योजना तैयार की है, जो ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित होगा। इस गार्डन को छात्रों, कलाकारों और पुस्तक प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक और शांत स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर यह परियोजना शुरू की गई है। इस गार्डन की सबसे खास बात यह होगी कि यहां एक कमल के आकार की छतरी और अध्ययन कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें छात्र खुले वातावरण में बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। साथ ही यहां एक ओपन लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी, जो शिक्षा और ज्ञान के प्रचार-प्रसार में सहायक होगी।
प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक एके सिंह ने जानकारी दी कि सरस्वती गार्डन में एक अर्धवृत्ताकार एम्फीथिएटर भी बनेगा, जिसमें प्राकृतिक पत्थरों से बनी बैठने की जगह होगी। यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संवाद सत्र और प्रदर्शनियां आयोजित की जा सकेंगी। इसके अलावा गार्डन में मां सरस्वती की प्रतीकात्मकता को दर्शाते हुए वीणा की एक भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी, जो संगीत की दिव्यता और शांति का वातावरण उत्पन्न करेगी।
सरस्वती गार्डन में अधिक से अधिक हरियाली रखी जाएगी। इसमें छोटे-छोटे टीले और सुंदर पैदल पथ भी विकसित किए जाएंगे, जो पर्यावरण के अनुकूल होंगे और घूमने-फिरने वालों को आकर्षित करेंगे। यह गार्डन एक ऐसी जगह के रूप में उभरेगा जहां लोग न केवल मनोरंजन करेंगे, बल्कि आत्मिक और बौद्धिक संतुलन भी महसूस करेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा, “सरस्वती गार्डन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों, छात्रों और कलाकारों के लिए प्रेरणा और सहभागिता का मंच बनेगा। लंबे समय से निवासी एक थीम पार्क की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। प्राधिकरण का प्रयास है कि इस गार्डन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।”
फिलहाल परियोजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही तकनीकी परीक्षण और डिजाइन अप्रूवल के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। ग्रेनो वेस्ट के नागरिकों के लिए यह एक सांस्कृतिक और शैक्षिक उपहार साबित होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।