अहमदाबाद (14 जून 2025): 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया AI-171 विमान की जांच में बड़ी प्रगति हुई है। जांच एजेंसियों को इस हादसे का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिससे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की असली वजह सामने आने की उम्मीद बढ़ गई है। इस हादसे में एक यात्री को छोड़कर सभी 241 यात्रियों की मौत हो गई है। ब्लैक बॉक्स में दर्ज आखिरी क्षणों की जानकारी जांचकर्ताओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।
ब्लैक बॉक्स असल में दो खास रिकॉर्डिंग यंत्रों से मिलकर बना होता है – फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR)। FDR विमान से जुड़ी तकनीकी जानकारियां जैसे ऊंचाई, गति, इंजन प्रदर्शन और ऑटोपायलट की स्थिति रिकॉर्ड करता है। वहीं, CVR में कॉकपिट के भीतर पायलटों की बातचीत, चेतावनियों की आवाजें और रेडियो संचार रिकॉर्ड होते हैं। इन दोनों रिकॉर्डिंग्स के विश्लेषण से यह पता लगाया जा सकता है कि दुर्घटना से पहले विमान में क्या चल रहा था।
ब्लैक बॉक्स की खासियत यह है कि यह बेहद कठिन परिस्थितियों को भी सहन कर सकता है। इसका केस टाइटेनियम या स्टील से बना होता है जो 1100 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी और समुद्र की गहराई का दबाव झेल सकता है। इसमें एक ‘अंडरवॉटर लोकेटर बीकन’ भी होता है जो दुर्घटना के बाद पानी में गिरने की स्थिति में 30 दिनों तक सिग्नल भेजता है। यही वजह है कि ब्लैक बॉक्स को विमान दुर्घटनाओं की सबसे विश्वसनीय जांच प्रणाली माना जाता है।
ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद उसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जहां विशेषज्ञ BAAA (Bureau of Aircraft Accident Archives) की निगरानी में डेटा को डिकोड करेंगे। यदि यह डैमेज हुआ हो, तो पहले इसकी मरम्मत की जाती है, फिर अत्याधुनिक 3D कंप्यूटर टूल्स की मदद से रिकॉर्डिंग निकाली जाती है। इस प्रक्रिया में कई हफ्ते या कभी-कभी महीने भी लग सकते हैं, लेकिन इसके ज़रिए पायलट की प्रतिक्रिया, तकनीकी खामी या अन्य संभावित कारणों की पुष्टि की जा सकती है।
ब्लैक बॉक्स का इतिहास 1953 से जुड़ा है, जब ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक डेविड वॉरेन ने इसे कॉमेट विमान हादसे की जांच के दौरान विकसित किया था। शुरुआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन समय के साथ इसकी उपयोगिता सिद्ध हुई और अब यह हर वाणिज्यिक विमान में अनिवार्य रूप से लगाया जाता है। एयर इंडिया AI-171 की दुर्घटना की तह तक पहुंचने और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए ब्लैक बॉक्स की जानकारी निर्णायक साबित होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।