निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर Greater Noida Authority का बड़ा कदम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 जून 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने शहर में विद्युत आपूर्ति को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। प्राधिकरण ने अस्तौली और बादलपुर में 33/11 केवी के दो नए विद्युत उपकेंद्र (Substations) स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन दोनों बिजली घरों के निर्माण और उनसे जुड़ी विद्युत लाइनों के बिछाने पर कुल लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही जलपुरा गोशाला और शहर के अन्य प्रमुख इलाकों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हाईमास्ट (HighMast) और स्ट्रीट लाइट्स (Street lights) लगाने की भी योजना बनाई गई है, जिस पर करीब 3.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ACEO ने की परियोजनाओं की समीक्षा

प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) प्रेरणा सिंह ने ओएसडी (OSD) अभिषेक पाठक के साथ विद्युत विभाग द्वारा संचालित कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान विद्युत अभियांत्रिकी विभाग (Electrical Engineering Department) की ओर से बताया गया कि अस्तौली (Astauli) और बादलपुर (Badalpur) में उपकेंद्र निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है। इन दोनों सब-स्टेशनों के निर्माण कार्य के लिए टेंडर (Tender) जारी किए जा चुके हैं और जून के अंत तक इनके खुलने की संभावना है।

एक वर्ष में पूरा होगा निर्माण

प्राधिकरण के अनुसार, इन दोनों विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। इन बिजलीघरों के तैयार हो जाने के बाद अस्तौली, बादलपुर सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति पहले से कहीं अधिक सुचारु और स्थायी हो सकेगी। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने निर्देश दिए कि कार्य समयसीमा के भीतर शुरू होकर नियत अवधि में ही पूर्ण किया जाए।

जलपुरा गोशाला सहित कई इलाकों में लगेंगी लाइटें

बिजलीघर निर्माण के साथ-साथ शहरी प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में भी कार्य होंगे। जलपुरा स्थित गोशाला में विद्युतिकरण और हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इकोटेक-3 (Ecotech-3) के उद्योग केंद्र-1, रिजर्व पुलिस लाइन (Reserve Police Line) , ट्वॉय सिटी (Toy City) और महिला उद्यमी पार्क (पार्ट-1 एवं 2) में हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इन सभी कार्यों पर अनुमानित 3.91 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

विकास के प्रति प्राधिकरण की प्रतिबद्धता (Commitment)

बैठक में एसीईओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर तय समय में पूरे किए जाएं, जिससे आमजन को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण (Modernization) जरूरी है।

प्राधिकरण की यह योजना न केवल बिजली आपूर्ति को सशक्त बनाएगी, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था से सुरक्षा और सुविधा दोनों ही बढ़ेगी। आने वाले समय में यह पहल ग्रेटर नोएडा के समग्र विकास में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।