झुग्गीवासियों के समर्थन में AAP का बड़ा ऐलान: 29 जून को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12 जून 2025): दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों पर चल रहे बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने 29 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक विशाल धरने का ऐलान किया है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। AAP का कहना है कि यह बुलडोजर कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है, जिससे गरीबों को बेघर किया जा रहा है। पार्टी ने दावा किया कि यह कार्रवाई उनके कोर वोट बैंक को कमजोर करने की साजिश है।
AAP का आरोप है कि भाजपा सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर झुग्गियों में रह रहे गरीब और प्रवासी लोगों को व्यवस्थित रूप से उजाड़ रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का मानना है कि यह सिर्फ प्रशासनिक कदम नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक राजनीतिक साजिश है, जो दिल्ली में आप समर्थक बस्तियों को निशाना बना रही है। पार्टी नेतृत्व का यह भी कहना है कि भाजपा इस तरह की कार्रवाई से अपने मतदाताओं को मजबूत कर रही है और विरोधियों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
इस अभियान के खिलाफ सिर्फ धरने तक सीमित न रहकर AAP ने एक बड़े Outreach Campaign की भी रणनीति बनाई है। पार्टी 15 दिनों तक झुग्गियों में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी, जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि कैसे भाजपा सरकार बिल्डरों के फायदे के लिए बस्तियों को तोड़ रही है। इस कैंपेन में ‘झुग्गी बचाओ, वोट बचाओ’ जैसे नारे प्रमुख होंगे। कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और स्थानीय लोगों को धरने में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।
AAP ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली को सुंदर बनाने की आड़ में गरीबों का विस्थापन कर रही है, जबकि जमीन बाद में निजी बिल्डरों को दी जा रही है। पार्टी का कहना है कि जिन इलाकों में बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, वे लगभग पूरी तरह आप के मतदाता क्षेत्रों में आते हैं। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि दिल्ली सरकार की स्वीकृति के बिना यह कार्रवाई की जा रही है, जो संविधान के संघीय ढांचे का उल्लंघन है।
29 जून के धरने को AAP ने पार्टी के लिए निर्णायक मोर्चा बताया है, जिसमें राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Aravind Kejriwal) के शामिल होने की संभावना है। साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj)और आतिशी (Atishi) भी मंच साझा करेंगे। पार्टी इसे जनता की आवाज बताकर दिल्ली की सड़कों से लेकर संसद तक आंदोलन को ले जाने की तैयारी कर रही है। AAP नेताओं का कहना है कि वे झुग्गीवासियों को न्याय दिलाने तक पीछे नहीं हटेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।