DWPS में NCC Summer Camp का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 जून 2025):‌ ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-3 में स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (Delhi World Public School) में दस दिवसीय एनसीसी समर कैंप (NCC Summer Camp) का संस्कृति और देश भक्ति कार्यक्रम के साथ भव्य समापन हुआ। यह एनसीसी समर कैंप 3 जून से 12 जून 2025 तक DWPS में हुआ जिसमें 600 से अधिक कैडेटों ने हिस्सा लिया।

40 UP BN NCC सीईओ कर्नल रितेश पाल ने (Colonel Ritesh Pal) टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय एनसीसी समर कैंप रहा। जिसमें लगभग 600 कैडैट्स में हिस्सा लिया है।‌ जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर के आसपास के भी स्कूल के बच्चे शामिल हुए। इस स्पेशल 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में हमने बच्चों को फायरिंग और अन्य ट्रेनिंग के साथ-साथ कई लेक्चर और क्लासेस करवाई है। जिसमें बच्चों को यहां काफी कुछ सिखाया। ताकि आगे जाकर एनसीसी में कुछ अच्छा कर सके और एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।

DWPS की डायरेक्टर कंचन कुमारी ने कहा कि बच्चों को यूनिफॉर्म में देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है, और इस पूरे कैंप में बच्चों को जो जिम्मेदारी दी जा रही है वह उनका पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं यह एक बहुत अच्छा है कि बच्चों में डिसिप्लिन आ रहा है। आगे भी हम अपने स्कूल के प्रांगण में इस तरह के एनसीसी कैंप का आयोजन करवाते रहेंगे।

टेन से बातचीत करते हुए एनसीसी समर कैंप का हिस्सा बने बच्चों ने बातचीत करते हुए कि बहुत अच्छा अनुभव उनके एनसीसी कैंप में रहा है। मैं यहां विभिन्न ट्रेनिंग के साथ-साथ डिसिप्लिन भी सिखाया गया कि किस तरह से अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम काम करसकते हैं। साथ ही कुछ लड़कियों और लड़कों ने बातचीत करते हुए कहा कि एनसीसी कैंप से उन्हें एक नई उम्मीद मिली है आगे चलकर वह देश सेवा के लिए आर्मी में जाएंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।